बोकारो, झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी की तीसरी पुण्यतिथि पर बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से शनिवार को चास में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. उपस्थित सभी लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. जेएससीए के पूर्व संयुक्त सचिव पीएन सिंह ने कहा कि स्व चौधरी द्वारा जेएससीए के लिए किए गए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने क्रिकेट में झारखंड को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलायी.बीडीसीए के सचिव राजेश रंजन ने कहा कि झारखंड के सभी जिलों में क्रिकेट का जो विकास किया वो अविस्मरणीय है. जिसकी बदौलत अब झारखंड के छोटे जिलों से भी खिलाड़ी राज्य टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उनकी कमी को कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता है. मौके पर जेएससीए के पूर्व पदाधिकारी, आजीवन सदस्य, बीडीसीए के पदाधिकारी, अंपायर, स्कोरर, कोच, ट्रेनर व दर्जनों खिलाड़ी शामिल हुए.
बीडीसीए की बैठक में लिये गये कई निर्णय
इधर, बोकारो जिला क्रिकेट संघ की मैनेजिंग कमेटी की बैठक गुरुवार को सेक्टर चार में हुई. अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने की. आगामी सत्र के लिए सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. यह जानकारी बीडीसीए के सचिव राजेश रंजन ने दी. बताया कि स्व महादेव राय इंटर स्कूल (अंडर 15) , जस्टिस अजय त्रिपाठी मेमोरियल (अंडर 19), विधि चंद्र चौधरी मेमोरियल (अंडर 16) क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इसके साथ हीं बोकारो प्रीमियर लीग का भी आयोजन होगा, जिसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए एक उप समिति बनायी जायेगी. इसके अलावा कई निर्णय लिये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

