बोकारो, बोकारो विधानसभा के 19 विस्थापित गांवों को छह नये पंचायत का गठन कर शामिल किया जायेगा. इसको लेकर शुक्रवार को बोकारो विस्थापित क्षेत्र के पचौरा, वैद्यमारा, कनफट्टा, वास्तेजी आदि का प्रतिनिधिमंडल बोकारो विधायक श्वेता सिंह के आवास पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को साधुवाद प्रकट किया. इस पर विधायक श्रीमती सिंह ने कहा कि पंचायतों के गठन होने से विकासात्मक कार्यों की गति तेज होगी. योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता आयेगी. इधर, प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि विधायक श्रीमती सिंह लगातार विस्थापित हित में सदन में आवाज उठाने व अथक प्रयास के बाद विस्थापितों में एक विश्वास जगी थी. इसी क्रम में पंचायत गठन पर झारखंड राज्य सरकार ने इस गंभीर मामले का संज्ञान लिया. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि विस्थापितों की समस्या के समाधान को लेकर राज्य सरकार व जिला प्रशासन गंभीर है.
विस्थापितों की समस्याएं दूर करना पारिवारिक जिम्मेदारी
विधायक ने कहा कि विस्थापितों का दु:ख-दर्द और उनकी समस्या को दूर करना जनप्रतिनिधि के तौर पर मेरी पारिवारिक जिम्मेदारी है. क्षेत्र के विस्थापितों, वर्तमान राज्य सरकार व बोकारो जिला प्रशासन को धन्यवाद देती हूं कि इस बहुप्रतीक्षित मांग पर संज्ञान लेते हुए आगे की कार्यवाही बोकारो जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही गयी है. इसी क्रम में श्वेता सिंह ने विस्थापितों के साथ उपायुक्त अजय नाथ झा से मिलकर लोकहित में कार्य करने के लिए शुभकामना प्रेषित किया. कहा कि डीपीएलार को विस्तृत प्रस्ताव तैयार करवाये. बीएसएल को अधिग्रहित भूमि का पंजी टू में म्यूटेशन कराने आदि कार्य करवाया जाये. उपायुक्त ने कहा कि विस्थापितों की समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह गंभीर है. औद्योगीकरण के कारण जिन लोगों को विस्थापित होना पड़ा है, उनके अधिकारों की रक्षा और जीवन-स्तर में सुधार प्रशासन की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

