बोकारो, एक अगस्त की देर रात माराफारी थाना क्षेत्र के बांसगोड़ा स्थित गोमिया जनरल स्टोर के पास मंटू दास (42 वर्षीय) की हुई हत्या का खुलासा बोकारो पुलिस ने कर लिया है. मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने कटप्पा गिरोह के सरगना समेत पांच अपराधियों को विभिन्न ठिकानों से गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान तीन अपराधी फरार हो गये. बुधवार को एसपी हरविंदर सिंह ने कैंप दो कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में पेटरवार के खेतको का निवासी 32 वर्षीय बीरबल कुमार सिंह उर्फ निखिल सिंह उर्फ कटप्पा, धनबाद का निवासी 21 वर्षीय शेखर कुमार उर्फ शेखर प्रजापति उर्फ साहिल, जरीडीह के बारू का निवासी प्रमोद कुमार धर, गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरीडीह बाजार नीचे पट्टी देवीस्थान का निवासी कृष कुमार और पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको टोला बरवाडीह का निवासी 33 वर्षीय सूरजदेव सिंह उर्फ बटलर शामिल हैं.
एक देसी पिस्टल व तीन कारतूस, एक देसी कट्टा व एक जिंदा गोली, दो बाइक, चांदी की चेन, 2000 नकद, पांच मोबाइल बरामद
आरोपितों की निशानदेही पर एक देसी पिस्टल व तीन जिंदा गोली, एक देसी कट्टा व एक जिंदा गोली, दो बाइक, लूटी गयी चांदी की एक चेन, लूटे गये दो हजार रुपये, पांच मोबाइल, हेलमेट, पेटरवार के वाइन शॉप लूटकांड में उपयोग दो रेनकोट, घटना के दौरान पहने गये कपड़े जब्त किये गये हैं.
एसपी ने बताया कि जांच में पता चला कि कुछ लोग घटनास्थल पर जुआ खेल रहे थे. देर रात कुछ नकाबपोश अपराधी दो मोटरसाइकिल पर आये और जुआ खेल रहे लोगों से पैसे की लूटपाट करने लगे. इसका विरोध करने पर नकाबपोश ने मंटू दास को गोली मार दी. बोकारो जनरल अस्पताल में इलाज के क्रम में मंटू की मौत हो गयी. इस बाबत माराफारी थाना में कांड संख्या-63/25 दर्ज की गयी थी. जांच में पता चला कि तीन आरोपितों का आपराधिक रिकाॅर्ड रहा है. वहीं दो आरोपितों के बारे में जांच चल रही है. कांड का मास्टरमाइंड बीरबल कुमार सिंह उर्फ निखिल सिंह उर्फ कटप्पा है. उसके विरुद्ध बोकारो के थानों में आठ आपराधिक कांड दर्ज हैं. पेटरवार की वाइन शॉप में लूटपाट की घटना में वह शामिल था. गोलीबारी की घटना में आठ अपराधी शामिल थे.विशेष जांच दल में ये पुलिसकर्मी थे शामिल
मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, बालीडीह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, माराफारी थाना इंस्पेक्टर मो आजाद खान, सेक्टर 12 थाना इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह, बालीडीह ओपी प्रभारी पुअनि आनंद आजाद, पुअनि कुणाल कुमार मौर्या, पुअनि मुकेश कुमार, पुअनि विरमनी कुमार, पुअनि शशिकांत ठाकुर, पुअनि संदीप कुमार, पुअनि अजय कुमार राय, पुअनि अविनाश कुमार गौतम, पुअनि पुष्पराज कुमार, पुअनि जितेंद्र कुमार यादव, सअनि धनेश्वर महतो, आरक्षी बैजनाथ राउत, अमित कुमार सिंह, संजय बाउरी, हवलदार पूरण रजवार, आरक्षी चंदन कुमार, कामेश्वर कुमार, बिनोद बिहारी महतो.जानें गिरफ्तार आरोपितों का आपराधिक इतिहास
बीरबल कुमार सिंह पर बोकारो के विभिन्न थानाें में माइंस, प्रोपटी, आर्म्स सहित अन्य आपराधिक मामलों से जुड़े आठ कांड दर्ज हैं. बोकारो थर्मल थाना में कांड संख्या-117/21 (28 दिसंबर 2021), गोमिया थाना में कांड संख्या-58/23 (28 जून 2023), बोकारो थर्मल थाना में कांड संख्या-20/21 (28 फरवरी 2021), पिठोरिया थाना कांड संख्या-181/22 (23 नवंबर 2022), पेटरवार थाना में कांड संख्या-94/25 (20 जून 2025), गोमिया थाना में कांड संख्या-79/23 (17 अगस्त 2023), कांड संख्या-78/23 (12 अगस्त 2023) व पेटरवार थाना में कांड संख्या-161/22 (30 अक्तूबर 2022) है. धनबाद के झरिया थाना स्थित हाइस्कूल झरिया कतरास मोड़ गुलगुलिया पट्टी निवासी शेखर कुमार उर्फ शेखर प्रजापति उर्फ साहिल (21 वर्ष), जो वर्तमान में बेरमो के गांधीनगर ओपी क्षेत्र के जरीडीह नीचे बाजार में रहता है, इस पर पेटरवार थाना में कांड संख्या-131/2024 (तीन सितंबर 2024) पोक्सो एक्ट में दर्ज है. जरीडीह थाना क्षेत्र के बारू निवासी प्रमोद कुमार धर (49 वर्ष) पर जरीडीह थाना में कांड संख्या-29/2005 (19 मार्च 2005) दर्ज है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

