बोकारो, उपायुक्त अजय नाथ झा के नाम व प्रोफाइल फोटो का दुरुपयोग कर फर्जी फेसबुक पेज बनाने का मामला सामने आया है. इस आइडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जा रहा है. मामला सामने आने के बाद डीसी श्री झा ने आमजनों से सतर्कता की अपील की है. कहा कि यदि किसी अनधिकृत सोशल मीडिया अकाउंट या फोन नंबर से पैसों की मांग की जाती है, किसी प्रकार का प्रलोभन या लिंक भेजा जाता है, तो तुरंत ब्लॉक कर फेसबुक को रिपोर्ट करें. साथ ही, मैसेंजर व किसी भी संदिग्ध मैसेज या लिंक को क्लिक करने से बचें. डीसी ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति की निजी जानकारी का दुरुपयोग हुआ है या आर्थिक क्षति हुई है, तो शिकायत राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) या अपने निकटवर्ती थाना में शिकायत दर्ज करा सकते हैं. मामले की जानकारी जिला पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस कार्रवाई कर रही है.
नौ ऑटो चालकों को परमिट निर्गत
बोकारो, उप परिवहन आयुक्त सह सचिव, उत्तरी छोटानागपुर हजारीबाग विजय कुमार सिंह व जिला अंतर्गत जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज की ओर से ऑटो चालकों को परमिट निर्गत करने के लिए परमिट वितरण शिविर का आयोजन सोमवार को जिला परिवहन कार्यालय में किया गया. श्री सिंह की ओर से नौ ऑटो चालकों को परमिट प्रदान किया गया. अन्य ऑटो चालकों को परमिट बनाने के लिए निर्देशित किया गया. साथ ही कार्यक्रम में ऑटो परमिट निर्गत करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था की गयी. इस दौरान कई ने आवेदन जमा किया. श्री मिंज द्वारा बताया गया कि कि जिला में कई चालकों द्वारा बिना परमिट के ऑटो का परिचालन किया जा रहा है. कई चालकों ने जानकारी के अभाव के कारण परमिट नहीं बनाया है. इस कारणवश ऑटो चालकों के सुविधा के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही सभी ऑटोमोबाइल डीलर को भी उनके संस्थान से बिकने वाले ऑटो का परमिट के लिए आवेदन करने के लिए निर्देशित किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि जिले के अन्य सभी ऑटो चालक जो बिना परमिट के वाहन का परिचालन कर रहे हैं. वह परमिट से संबंधित जानकारी एवं आवेदन करने के लिए जिला परिवहन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही जिले में हो रहे सड़क दुर्घटनाओं के नियंत्रण के लिए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए भी निर्देशित किया गया. कार्यक्रम के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

