चास, भारतीय जनता पार्टी बोकारो जिला की ओर से गुरुवार को मारवाड़ी धर्मशाला चास में विभाजन विभीषिका दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य रूप से भाजपा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय मौजूद थे. श्री राय ने कहा कि विभाजन की घटना को सिर्फ इतिहास मानकर नहीं भूलना चाहिए.1947 का विभाजन सिर्फ सीमाओं का बंटवारा नहीं था. इससे लाखों-करोड़ों लोगों के जीवन प्रभावित हुए, कई परिवार बेघर हुए और शरणार्थी बने. उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए सभी को सजग रहना होगा. कार्यक्रम में सभी ने संकल्प लिया कि वे विभाजन की पीड़ा को याद रखेंगे और राष्ट्र की अखंडता की रक्षा करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष जयदेव राय, संचालन जिला मंत्री अनिल स्वर्णकार व धन्यवाद ज्ञापन भाजपा चास नगर दक्षिणी अध्यक्ष विक्की राय ने किया. इस दौरान मौन जुलूस भी निकाला गया. मौके पर विनय कुमार सिंह, रोहित लाल सिंह, सुनील अग्रवाल, अर्चना सिंह, मुकेश राय, शंकर रजक, संजय सिन्हा, शशि भूषण ओझा मुकुल, धीरज झा, संजय त्यागी, गौर रजवार, रामलाल सोरेन, जय प्रकाश तापड़िया, विक्की राय, हरीश चंद्र सिंह, धनंजय चौबे, हरिपद गोप, बाटुल प्रामाणिक, संजय सिंह, बिनोद कुमार, गिरजा देवी, रघुनाथ टुडू ,अनिल सिंह, अविनाश सिंह, ऋषभ राय अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

