कसमार, कसमार प्रखंड के खैराचातर में बुधवार को भाजपा प्रखंड कमेटी ने ‘हर घर तिरंगा यात्रा’ कार्यक्रम का आयोजन किया. जिला कार्यसमिति सदस्य तुलसी दास जायसवाल ने कहा कि हर घर तिरंगा यात्रा केवल एक अभियान नहीं, बल्कि राष्ट्रप्रेम का उत्सव है. महामंत्री आनंद कुमार महतो ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के इस अवसर पर हमें अपने शहीदों के बलिदान को याद कर उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प लेना चाहिए. संचालन रामलाल ठाकुर व धन्यवाद ज्ञापन परमेश्वर नायक ने किया. कार्यक्रम में सुरेंद्र कुमार महतो, परमेश्वर नायक, रामलाल ठाकुर, कैलाश महतो, प्रफुल्ल कुमार महतो, राजेंद्र महतो, रामचरण महतो, सुरेश कालिंदी, महेश महतो, संतोष नायक, सिदम महतो, बासु महतो, गजानंद महतो, दुखन महतो, गौरव जायसवाल, राहुल जायसवाल, अभय जायसवाल, अजय भारती, विनोद साव, जितेंद्र महतो, नरेश सोरेन, हरिहर महतो आदि मौजूद थे.
राजकीय मध्य विद्यालय में बेहतर झारखंड ने विद्यार्थियों के बीच बांटा तिरंगा
भारत सरकार के हर घर तिरंगा अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बेहतर झारखंड की ओर से बुधवार को राजकीय मध्य विद्यालय सेक्टर 2 सी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 185 विद्यार्थियों के बीच तिरंगा झंडा वितरित किया गया. मुख्य अतिथि बेहतर झारखंड के संस्थापक विवेक सिंह ने कहा कि तिरंगा देश की आन, बान और शान का प्रतीक है. मौके पर संस्था के अजीत कुमार, लाल बाबू सिंह, नितिन कुमार मंजीत सिंह, विद्यालय प्रभारी प्राचार्य कुमारी अर्चना सिन्हा, आरती रानी, सरोज कुमार, सीमा कुमारी सहित दर्जनों छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

