13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : पांच माह बाद भी प्रबंधन ने वादा नहीं किया पूरा : बिरंची नारायण

Bokaro News : सेक्टर चार स्थित बीएसएल के नगर सेवा भवन के समक्ष आवास बचाओ संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन.

बोकारो, सेक्टर चार स्थित बीएसएल के नगर सेवा भवन के समक्ष सोमवार को आवास बचाओ संघर्ष समिति ने धरना दिया. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि पांच माह बीतने के बाद भी बीएसएल प्रबंधन ने अपने वादे पूरे नहीं किये. एनबीसीसी को ठेका देने की बात सिर्फ जुमला साबित हुई है. सेक्टर 12 के आवास में रहनेवाले परिवार आज भी असुरक्षा के बीच रह रहे हैं. आवास की छत से रिसाव हो रहा है. दीवार दरक गयी है. हल्की बारिश में भी आवास गिर जाने का भय लगातार बना रहता है.

प्रबंधन ने नहीं लिया संज्ञान, तो होगा अनिश्चितकालीन आंदोलन

धरना में बीएसएल कर्मी, सेवानिवृत्त इस्पातकर्मी व प्रभावित परिवार के सदस्य शामिल हुए. सभी ने सेक्टर 12 के जर्जर आवास की मरम्मत, रिटेंशन बहाली व वैकल्पिक आवास की व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर नारेबाजी की. धरना में शामिल सभी लोगों ने कहा कि यदि प्रबंधन अब भी ठोस कदम नहीं उठाता है, तो संघर्ष समिति चरणबद्ध तरीके से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करने के लिए बाध्य होगी.

मौके पर जगन्नाथ शर्मा, जमुना राम, युगल सिंह, राज नारायण सिंह, मुकेश सिंह, रामाश्रय रजक, मुकेश सिंह, नीरज सिंह, सुदामा यादव, सुबोध धर, ज्ञान शंकर रजक, प्रमोद कुमार सिंह, तपन कुमार मंडल, पम्मी कुमारी, विकास कुमार, विनोद कुमार सिंह, पंकज कुमार मंडल, अनिल प्रसाद रजक, आशुतोष यादव सहित दर्जनों आवासधारी स्थल पर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel