बोकारो, पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म को ले कर रामगढ़ में भीड़ को देखते हुए बोकारो जिला से होकर गुजरने वाली भारी वाहनों के प्रवेश पर शनिवार को रोक रही. यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने व बड़े मालवाहक वाहनों का रूट डायवर्ट करने को लेकर जिले के सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी सड़क पर तैनात रहे. बोकारो जिला के सभी प्रवेश प्वाइंट पर मालवाहक वाहनों का जमावड़ा लगा रहा.
सभी चेकनाका व ड्रापगेट पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल थे तैनात
सभी चेकनाका व पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. नेमरा की ओर जानेवाली छोटी गाड़ियों को परेशानी नहीं होने दी गयी. जिले के चास व बेरमो अनुमंडल के एसडीओ, सभी प्रखंड के बीडीओ व सीओ, एसडीपीओ, सभी डीएसपी, सभी इंस्पेक्टर, सभी थाना प्रभारी सुबह से ही तैनात रहे. लगातार वरीय अधिकारी निगरानी करते रहे. देर रात तक प्रवेश वर्जित रहा.
इन जगहों पर प्रवेश था वर्जित
धनबाद से आनेवाले माहवाहक वाहनों को तेलमच्चो पुल, आइटइीआइ मोड़ के समीप रोक दिया गया. रांची जानेवाले सभी मालवाहक वाहनों को पुरुलिया होते हुए भेजा जा रहा है. इसके साथ ही चंदनकियारी में बड़ी वाहन को रोक दिया जा रहा है. जोधाडीह मोड़ नहीं आने दिया जा रहा है. साथ ही साथ धनबाद व पुरुलिया से आनेवाले वाहनों को दुबेकांटा मोड में रोका जा रहा था. उकरीद की ओर आनेवाली बड़ी वाहन को टॉल प्लाजा जरीडीह के पास रोका जा रहा था. बेरमो, चंद्रपुरा, बालीडीह व जरीडीह बाजार से आनेवाले मालवाहक वाहन को जरीडीह चौक पर रोका गया. बीटीपीएस, गांधीनगर, पेंकनारायणपुर से आनेवाले बड़े मालवाहक वाहन को दीनदयाल चौक बेरमो में रोका दिया जा रहा है. जरीडीह नहीं आने दिया जा रहा था.
तेनुघाट हो कर भेजी गयीं बड़ी वाहनें
पेटरवार, पेटरवार तेनु चौक पर बेरिकेटिंग लगा कर बड़ी गाड़ियों का रूट तेनुघाट की ओर किया गया था. वहां पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. जिसके तहत पेटरवार तेनु चौक से गोला सड़क की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है और रूट तेनुघाट की ओर से बताया जा रहा है. गोला की ओर जाने वाली कई बड़ी माल वाहक गाड़ियां तेनुघाट जाने वाली सड़क पर खड़ी रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

