बोकारो, स्वतंत्रता दिवस पर बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने अनेक स्थलों पर ध्वजारोहण किया. श्रीमती सिंह ने सर्वप्रथम आवासीय कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया. उन्होंने राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर बलिदानियों को श्रद्धापूर्वक नमन किया. श्रीमती सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता केवल एक राजनीतिक स्थिति नहीं, बल्कि यह जिम्मेदारी, जागरूकता और जनसेवा का नाम है. आज का दिन हमें याद दिलाता है कि हम सबको मिलकर एक सशक्त, स्वावलंबी व आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी-अपनी भूमिका निभानी है. हम सब मिलकर ना केवल राष्ट्र के स्वतंत्रता संग्राम की विरासत को सहेजें, बल्कि आधुनिक भारत के निर्माण में अपनी सहभागिता भी सुनिश्चित करें. विधायक ने कहा कि देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए पूर्णतः समर्पित हूं. क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य करती रहूंगी. विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के साथ मिलकर इस दिन को उत्सव की तरह नहीं, बल्कि संकल्प के रूप में मना पायी. श्रीमती सिंह ने इस क्रम में महुआर गांव, हाटिया-सेक्टर-9, विस्थापित कॉलेज-बालीडीह, सेक्टर-9, बी रोड, एसएस कॉलेज, चास, रण विजय स्मारक महाविद्यालय, आशादीप मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, कोऑपरेटिव कॉलोनी में ध्वजारोहण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

