बोकारो, कैंप दो बोकारो बार एसोसिएशन के प्रांगण में गुरुवार को बोकारो जिला अधिवक्ता संघ (सत्र 2025-27) के नवनिर्वाचित पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों ने शपथ ली. चुनाव समिति के पदाधिकारी व सदस्य अधिवक्ता अशोक सिंह चौधरी, अधिवक्ता राकेश कुमार राय व अधिवक्ता उमाकांत पाठक ने नवनिर्वाचित अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. साथ ही सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
इन्होंने ली पद व गोपनीयता की शपथ
शपथ लेनेवालों में बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बासुदेव गोस्वामी, महासचिव दिनेश शर्मा, उपाध्यक्ष सुदेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सोमनाथ शेखर, सहायक कोषाध्यक्ष राकेश कुमार झा, संयुक्त सचिव पुस्तकालय अतुल कुमार रवानी व संयुक्त सचिव प्रशासन प्रदीप झा, कार्यकारिणी सदस्यों में मृत्युंजय मल्लिक, आयशा परवीन, नवीन कुमार, रूपेश कुमार, कामदेव पाठक, दामोदर कुमार, विष्णुकांत मिश्रा, प्रणेश कुमार सिंह, विजय झा टू शामिल हैं.
नयी कार्यकारिणी को आइएएल ने दी बधाई
बोकारो, बोकारो जिला अधिवक्ता संघ (सत्र 2025-27) के नयी कार्यकारिणी में शामिल पदाधिकारी व एक्सक्यूटिव सदस्यों को इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स (आइएएल) की ओर से गुरुवार को बधाई दी गयी. आइएएल के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा कि नयी कार्यकारिणी से अधिवक्ताओं को ढेर सारी उम्मीद है. अधिवक्ताओं के हक व अधिकार के साथ-साथ मान-सम्मान की रक्षा करना संघ की नयी कार्यकारिणी का कार्य है. इसके अलावा अधिवक्ताओं का विकास कैसे हो. इसे लेकर समय-समय पर गोष्ठी व कार्यशाला करने की जरूरत है. बधाई देनेवालों में आइएएल से जुड़े दर्जनों अधिवक्ता शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

