बोकाराे, भारत विकास परिषद बोकारो स्टील सिटी (उत्तर शाखा) की ओर से आयोजित राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो के छात्र-छात्राओं ने सुर, ताल व लय पर अपनी मजबूत पकड़ का परिचय देते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने विद्यालय को दिलाया. स्थानीय बुद्ध विहार में आयोजित उक्त प्रतियोगिता के तहत देशभक्ति, संस्कृत व लोकगीत की तीनों ही श्रेणियों में विद्यालय ने प्रथम पुरस्कार अर्जित किया और ओवरऑल विजेता होने का गौरव प्राप्त किया.
प्राचार्य डॉ एएस गंगवार के निर्देशन में संगीत विभाग के शिक्षक विक्की आनंद पाठक, भास्कर रंजन डे व शुभोजीत मिश्रा के साथ बच्चों ने यह कमाल कर दिखाया. मैत्रेयी सिन्हा, अनवी राय, एंजेल बजाज, गीत पाठक, सम्योजिता ठाकुर, आर्यमन आशीष, पीयूष मल्लिक व अचिंत कौर ने आपसी समन्वयन का परिचय दिया. देशभक्ति गीत में उन्होंने सूरज बदले, चंदा बदले…संस्कृत में जयतु जननी जन्मभूमिः पुण्य-भुवनं भारतम्… लोकगीत में प्रथम वंदन करुं आज शुभ दिन मा… में किसानों की खुशहाली को दर्शाया.गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ प्रतिभा को निखरने का अवसर व मंच : डॉ गंगवार
मंगलवार को विद्यालय में आयोजित एसेंबली के दौरान प्राचार्य डॉ गंगवार सहित पूरे विद्यालय परिवार ने विजेता टीम को बधाई दी. प्राचार्य ने जहां विजेता टीम को सम्मानित किया, वहीं टीम के शिक्षकों ने प्राप्त ट्रॉफी उन्हें सुपुर्द की. प्राचार्य ने टीम के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए इसी प्रकार अपने कलात्मक कौशल से विद्यालय को गौरवान्वित करते रहने की प्रेरणा दी. कहा कि डीपीएस बोकारो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ अपने छात्र-छात्राओं की हर प्रतिभा को निखरने का अवसर व मंच प्रदान करता रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

