23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : झारखंड के पुरोधा थे दिशोम गुरु शिबू सोरेन : उमाकांत रजक

Bokaro News : चंदनकियारी झामुमो कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यों व योगदानों को किया गया याद.

चंदनकियारी, दिशोम गुरु शिबू सोरेन झारखंड के पुरोधा के साथ-साथ त्याग, बलिदान, समर्पण के प्रतिमूर्ति थे. ये बातें चंदनकियारी स्थित झामुमो प्रधान कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विधायक उमाकांत रजक ने कही. विधायक श्री रजक ने कहा कि एक सामान्य परिवार में जन्मे शिबू सोरेन ने ना केवल अलग राज्य के लिए लड़ाई लड़ी बल्कि सामाजिक व राजनीतिक लड़ाई भी लड़ी. उन्होंने कहा कि गुरुजी ने झारखंड की आम जनों को संघर्ष करने के लिए जनजागरण अभियान चलाया और जनमानस में राजनीतिक चेतना जागृत किया. विधायक ने कहा कि स्व बिनोद बिहारी महतो, ए के राय और शिबू सोरेन ने मिलकर झारखंड मुक्ति मोर्चा का गठन किया परंतु आज संयोग से तीनों हमारे बीच नहीं हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि संघर्षशील, जुझारू, नेताओं को अपने श्री चरण में स्थान दें. विधायक ने कहा कि गुरुजी का चंदनकियारी से विशेष लगाव रहा है और अलग राज्य की लड़ाई में चंदनकियारी का विशेष योगदान रहा है. शिबू सोरेन के सपनों का राज्य बनाने के उनके पुत्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथ में राज्य की बागडोर है. आज जरूरत है हेमंत सोरेन के हाथ को मजबूत करने की. इसके पूर्व उपस्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, माले, राजद नेताओं ने बारी-बारी से श्रद्धा सुमन अर्पित किया. संचालन विश्वनाथ महतो ने किया. मौके पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल, मृत्युंजय शर्मा, किरण बाउरी, किरण मांझी, दिलीप ओझा, मृत्युंजय महथा, लाल मोहन रजवार, दुलाल प्रमाणिक, वीरेन रजवार, नेमचंद महतो, शिबू महतो, महाराज महतो, तपन सिंह, तपन रजवार, बाटुल राय, रबनी मरांडी, रानी उपाध्याय, सरिता देवी, सलमा खातून, शत्रुध्न महतो, जलेश्वर दास, राम पद दास, सुभाष राउत, जानकी महतो, अमरजीत भगत, इमामुद्दीन अंसारी, मिनाज अंसारी, खलील अंसारी, हाशिम अंसारी,नरेश भगत समेत काफी संख्या में कांग्रेस, झामुमो, राजद, माले नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel