12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : शत-प्रतिशत खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश

Bokaro News : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित, दिये गये कई दिशा -निर्देश.

बोकारो, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक गुरुवार को उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में हुई. उपायुक्त ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत अप्रैल, मई, जून और जुलाई माह के खाद्यान्न वितरण की अधिकतम स्थिति की समीक्षा कर समयबद्ध तरीके से शत-प्रतिशत खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने एनएफएसए जेएसएफएसएस योजना के तहत खाद्यान्न का वितरण चना दाल वितरण, मुख्यमंत्री दाल भात योजना, चीनी और नमक का वितरण पीवीटीजी, जन वितरण प्रणाली, ग्रीन राशन कार्ड समेत विभिन्न योजनाओं की अध्ययन स्थिति का क्रमवार समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारी को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से योग्य लाभुकों को ससमय में लाभान्वित करने के निर्देश दिए.

किसानों का अधिकाधिक करें निबंधन

उपायुक्त ने कहा कि किसानों को उनके हक एवं सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उनका अधिक से अधिक निबंधन करने इसके लिए आपूर्ति विभाग को निबंधन अभियान चलाने का निर्देश दिया. किसानों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले धान अधिप्राप्ति का लाभ अधिकाधिक मिले इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से धान कटनी का उत्सव मनाने की कार्य योजना बनाने का निर्देश अधिकारियों को दिया. धान अधिप्राप्ति कर रकम जल्दी उन्हें प्राप्त हो इसे सुनिश्चित करें. मार्केटिंग ऑफिसर जन वितरण दुकानदारों के साथ बैठक करें नियमानुसार स्टॉक पंजी व वितरण पंजी का संधारण करें. साथ ही सभी पीडीएस दुकानदार अपने पीडीएस दुकानों के बाहर लाभुकों की सूची लगे ताकि अनाज वितरण में पारदर्शिता लायी जा सके. वैसे लागू जो सुखी संपन्न है एवं राशन कार्ड रखने की पात्रता नहीं रखते वह अपना राशन कार्ड 15 दिनों के अंदर प्रत्यर्पित करें अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए उठाव किए गए राशन के विरुद्ध नियमानुसार वसूली की जाएगी. उपायुक्त ने सभी मार्केटिंग ऑफिसर महीने में कम से कम 15 से 20 पीडीएस दुकानों का फिजिकल इंस्पेक्शन करने का निर्देश दिया. निर्देशित किया गया कि वह टीडीएस दुकानों का फिजिकल दुकानों का फोटोग्राफ्स के साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराएंगे. मौके पर अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलको, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बोकारो जिला, सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel