9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : सर्किट हाउस को फाइव स्टार होटल की तरह करें विकसित : डीसी

Bokaro News : उपायुक्त ने बोकारो सर्किट हाउस का निरीक्षण किया, परिसर की स्वच्छता, व्यवस्थाओं व उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया.

बोकारो, उपायुक्त अजय नाथ झा ने मंगलवार को बोकारो सर्किट हाउस का निरीक्षण किया. उन्होंने परिसर की स्वच्छता, व्यवस्थाओं व उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. सर्किट हाउस में साफ-सफाई, रख-रखाव और अतिथियों के लिए स्वच्छ एवं स्वादिष्ट व्यंजन से सजी थाली की उपलब्धता हो इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बोकारो परिसदन के परिसर, सभी कमरे, किचन, शौचालय को विशेष रूप से स्वच्छ व साफ-सुथरा रखें. साथ ही पूरे परिसदन को फाइव स्टार होटल की तरह विकसित करें ताकि यहां ठहरने वाले अतिथियों को भी विशेष सुविधा मिल सके.

रेलवे, हवाई जहाज की समय सारणी, दूरभाष नंबर हो उपलब्ध

ठहरने वाले अतिथियों के लिए रेलवे, हवाई जहाज की समय सारणी, दूरभाष नंबर उपलब्ध हो जैसी यात्रा सुविधा की सभी जानकारी उपलब्ध हो. रेलवे व हवाई जहाज की सभी आवश्यक जानकारी एक डिस्प्ले बोर्ड में अंकित हो, ताकि अतिथियों को सभी जानकारी मिल सके. साथ ही जिले के सभी विद्यालय, सभी अस्पताल, सभी कार्यालय व सभी सार्वजनिक स्थानों को साफ सुथरा रखने के लिए निर्देशित किया गया. मौके पर अपर समाहर्ता मो मुमताज, नजारत उप समाहर्ता प्रभास दत्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार उपस्थित थे.

बोकारो विकास फोरम ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

बोकारो, बोकारो विकास फोरम के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने मंगलवार को उपायुक्त अजय नाथ झा से उनके कार्यालय में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. श्री सिंह ने बताया कि 15 अगस्त 2024 को सेक्टर नौ बसंती मोड़ चौक पर स्थित शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा की अनदेखी बीएसएल प्रबंधन ने की थी और पुन: फिर 15 अगस्त 2025 को प्रतिमा का अनादर किया जो की एक राष्ट्रद्रोह का काम है. ऐसे में संबंधित अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel