बोकारो, जिले में आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को सरकारी कार्यालयों से लेकर जिले के विभिन्न विद्यालयों में ध्वजारोहण किया गया. समाहरणालय परिसर में उपायुक्त अजय नाथ झा ने ध्वजारोहण किया. उसके बाद रेड क्रॉस सोसाइटी व मानव सेवा आश्रम में भी ध्वजारोहण किया. साथ ही मानव सेवा आश्रम के बच्चों ने देशभक्ति गीत से प्रेरित कार्यक्रम प्रस्तुत किया. वही, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया.
शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर वीर सेनानियों को किया नमन
पुलिस महानिरीक्षक उत्तरी छोटानागपुर बोकारो प्रक्षेत्र क्रांति कुमार गड़ीदेशी, उपायुक्त अजय नाथ झा व पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर वीर सेनानियों को नमन किया. मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, निदेशक डीपीएलआर मेनका, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी पुलिस पदाधिकारी, सभी कार्यालय कर्मी सहित आमजन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

