बोकारो, संस्कृत भारती बोकारो की ओर से आयोजित अंतर विद्यालय समूह भाव नृत्य प्रतियोगिता में डीएवी सेक्टर चार प्रथम पर रहा. प्रतियोगिता 20 जुलाई को चिन्मय विद्यालय में हुई थी. इसमें बोकारो-चास के 25 से अधिक विद्यालयों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी थी.
गाइड शिक्षिका प्रियंका के दिशा-निर्देश में समूह भाव नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं में सुरुचि, रिदम, सुप्रिया, अपेक्षा, पायल, आरती, सृष्टि, आरोही, स्वाति व अर्नवी शामिल थी. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 10 अगस्त को संस्कृत दिवस के दिन श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया, जहां विद्यालय की छात्राओं ने पुन: अपनी प्रस्तुति देकर तालियां व प्रशंसा बटोरी.सफलता बच्चों के लगन आत्मविश्वास और सतत प्रयास का परिणाम : एसके मिश्रा
डीएवी के प्राचार्य सह एआरओ जोन ‘के’ एसके मिश्रा ने कहा कि सफलता बच्चों के लगन, आत्मविश्वास व सतत प्रयास का परिणाम है. बच्चों ने इस अति प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव और मान को नया आयाम प्रदान किया है. श्री मिश्रा ने बच्चों को उनकी कर्मशीलता व जब्बे के लिए बधाई दी. नृत्य को संस्कृत भारती द्वारा राज्य स्तर पर चयनित होने की शुभकामना दी. इससे स्कूल परिवार में हर्ष का माहौल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

