बोकारो, ऑपरेशन सिंदूर की गौरव गाथा पर विशेष प्रस्तुति ने बोकारो को देशभक्ति के रंग में रंग दिया. मौका था गुरुवार को डीएवी सेक्टर चार में आयोजित कार्यक्रम : जवानों के संग-आजादी का जश्न का. स्कूल के बच्चों ने ऑपरेशन सिंदूर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें देशभक्ति और सैनिकों के प्रति सम्मान की भावना को दर्शाया गया. पूर्व सैनिक राकेश मिश्रा, नीरज तिवारी व रोहित कुमार ने कार्यक्रम के दौरान बच्चों में देशभक्ति का जज्बा भरा. विद्यालय ने नौसेना की तीन पूर्व सैनिकों को आजादी के अमृत महोत्सव पर विद्यालय के बच्चों के साथ आजादी का जश्न मनाने के लिए आमंत्रित किया, ताकि बच्चे साक्षात रूप से देश की रक्षा करने वाले इन वीर सपूतों के अनुभव को और उनके जीवन के चुनौतियों को अपने जीवन में आत्मसात कर सके. साथ हीं उनसे मातृभूमि के प्रति अगाध प्रेम, निष्ठा, समर्पण व ईमानदारी का पाठ सीख सकें. नौसेना के तीन पूर्व सैनिक राकेश मिश्रा, नीरज तिवारी व रोहित कुमार ने बच्चों को संबोधित कर उन्हें राष्ट्र के प्रति अपने धर्मपालन व कर्तव्यनिष्ठता का संदेश दिया. ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित भावपूर्ण नृत्य विद्यालय के बच्चों ने प्रस्तुत किया. विद्यालय के प्राचार्य सह एआरओ जोन ‘के’ एसके मिश्रा ने कहा : एनसीइआरटी ने ऑपरेशन सिंदूर को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की घोषणा की है, ताकि छात्रों को भारत की सैन्य क्षमताओं और राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

