बोकारो, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर चार के खिलाड़ियों ने डीएवी स्पोर्ट्स-2025 के क्लस्टर स्तर की प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 405 पदक अर्जित किये. इन पदकों में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक शामिल हैं.
राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खेलों में दमखम दिखायेंगे बच्चे
मंगलवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित एक सम्मान समारोह में विद्यालय के प्राचार्य सह क्लस्टर-6 के इंचार्ज एसके मिश्रा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया. साथ ही उन्हें डीएवी स्पोर्ट्स राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर के खेलों में दमखम के साथ खेलने की शुभकामनाएं दीं. श्री मिश्रा ने कहा कि यह विद्यालय के बच्चों की खेल प्रतिभा, अनुशासन व सतत प्रशिक्षण का परिणाम है. उन्होंने खेल शिक्षकों के मार्गदर्शन की भी सराहना की. कहा कि खेल शिक्षक शिव कुमार मिश्रा, हरेंद्र कुमार, सुकांति, रंगेश ने खिलाड़ियों को निरंतर प्रशिक्षण देकर उन्हें सफलता की राह दिखायी.
बीपीएस : हेड ब्वॉय आयुष राज व हेड गर्ल बनी सना खान
बोकारो, सेक्टर तीन स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छात्र परिषद का गठन मंगलवार को किया गया. हेड ब्वॉय विज्ञान संकाय के आयुष राज, डिप्टी हेड ब्वॉय शिवम कुमार, हेड गर्ल सना खान, डिप्टी हेड गर्ल रिया सिंह, कल्चरल सचिव सानिया सिंह, स्पोर्टस कैप्टन (ब्वॉय) लक्की चौधरी, स्पोर्टस कैप्टन (गर्ल) दिव्या सिंह का चयन किया गया. इसके अलावा हाउस कैप्टन का भी चयन किया गया. इसमें मिथिला हाउस से अरभी व कृतिका नंदीनी, मगध हाउस से आर्यन कुमार राठौर व प्रशंषा चौबे, नालंदा हाउस से आयुष कुमार साव व अनन्या कुमारी और वैशाली हाउस से अभिराज सुमन व पलक परवीन शामिल है. प्राचार्या डॉ सुधा शेखर ने विद्यार्थियों को बैज पहनाकर सम्मानित किया. मौके पर उप प्राचार्य विश्वजीत पाल, वरीय शिक्षक अजीत कुमार, अरविंद कुमार, केदार कुमार, पूनम चौधरी, उज्ज्वल प्रताप, आशिष कुमार, अक्षय श्रीवास्तव, बलराम कुमार आदि सभी शिक्षक-शिक्षिका का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

