बोकारो, चिन्मय विद्यालय सेक्टर पांच में गुरुवार को इंटर-हाउस दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा छह से 10 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में टीम भावना, साहस और परंपरागत सांस्कृतिक मूल्यों का विकास करना था. वायु हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया. विजयी टीम को स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती, सचिव महेश त्रिपाठी व प्राचार्य सूरज शर्मा ने पुरस्कृत किया. प्राचार्य ने बच्चों का हौसला बढ़ाया. कहा कि भगवान श्री कृष्ण के नाम मात्र से ही पूरे वातावरण में खुशी, प्रेम और भाईचारे का माहौल बन जाता है. 10वीं के छात्र छात्राओं द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गयी. मौके पर उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार व हेड मास्टर गोपालचंद मुंशी उपस्थित थे.
संत मेरिज विजन इंटरनेशनल स्कूल चीरा चास में समारोह का आयोजन
बोकारो, संत मेरिज विजन इंटरनेशनल स्कूल, चीरा चास में गुरुवार को प्री-इंडिपेंडेंस डे समारोह व प्री-जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया. इसमें प्रेप से कक्षा पांच तक के विद्यार्थियों ने भाग लेकर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. स्कूल कमेटी के सचिव कुमार शैवाल ने कहा कि बच्चों में देशभक्ति से संबंधित गीत-नृत्य प्रस्तुत प्रतिभा का परिचय दिया. बच्चों ने राधा-कृष्ण का रूप धारण कर भक्ति जागृत की. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक-शिक्षका अभम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

