बोकारो, भारत सरकार के हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को सीआरपीएफ 26वीं बटालियन आइटीआइ मोड़ चास की ओर से कमांडेंट राजीव रंजन के निर्देश पर बाइक रैली निकाली गयी. रैली को सहायक कमांडेंट अरविंद कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली जोधाडीह मोड़, महावीर चौक, धर्मशाला मोड़, बाइपास रोड, एयरपोर्ट रोड, झारखंड पुलिस लाइन का भ्रमण करते हुए 26वीं वाहिनीं मुख्यालय चास में समाप्त हुई. रैली ने हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के बारे में आमजनों को जागरूक किया. जवानों ने सभी को अपने घरों पर तिरंगा फहराकर आजादी का उत्सव धूमधाम से मनाने की बात कही. रैली में सहायक कमांडेंट सुबीर कुमार मंडल, निरीक्षक-जीडी राकेश कुमार राय सहित दर्जनों जवान शामिल शामिल हुए.
भाजपा ने अमलाबाद मंडल में निकाली तिरंगा यात्रा
चंदनकियारी, हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा ने मंगलवार को अमलाबाद मंडल में तिरंगा यात्रा निकाली. नेतृत्व भाजपा बोकारो जिला उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि बिनोद गोराई ने किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आजादी के 75वें वर्ष से लगातार हर घर तिरंगा अभियान चल रहा है. जो देशवासियों में राष्ट्रभक्ति की भावना को और मजबूत कर रहा है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर अमलाबाद रेलवे फाटक से कोलियरी तक पैदल मार्च किया. मौके पर मंडल अध्यक्ष पंकज शेखर, विश्वनाथ ठाकुर, सोहराई हांसदा, विजय सिंह, फोटिक दास, नितेश शर्मा, धनु गोराई, अजय रजवार, उमेश सिंह, भरत महथा समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

