9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : आंगनबाड़ी सेविका चयन के लिए हुई आमसभा में हुआ विवाद

Bokaro News : बाटबिनोर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र (20355030130) रजवार टोला में हुई आमसभा, निशा कुमारी का सेविका पद पर हुआ चयन.

तलगड़िया, चंदनकियारी प्रखंड के बाटबिनोर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र (20355030130) रजवार टोला में सेविका चयन के लिए मंगलवार को पंचायत भवन में आमसभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सह सीओ चंदनकियारी आनंद कुमार ने की. सेविका पद के लिए छह आवेदन प्राप्त हुए. अहर्ता पूरी नहीं होने के कारण दो आवेदन को रद्द कर दिया गया. चार आवेदनों को जांचोपरांत निशा कुमारी का सेविका पद पर चयन किया गया. इसकी घोषणा सीओ श्री कुमार ने की. उन्होंने कहा कि उच्च योग्यता के आधार पर सेविका का चयन किया गया है. हालांकि, प्रोसेडिंग पर पंचायत के मुखिया रबिन कुमार दास ने रिकॉर्ड पर अपना हस्ताक्षर नहीं किया है. आमसभा में मखिया के अलावा, पर्यवेक्षक यशोदा देवी चंदनकियारी, पंसस संगीता देवी, एएनएम निवेदिता कुमारी, सहायिका भूली देवी, तरुण महतो, रतिलाल कुंभकार व ग्रामीण आदि उपस्थित थे.

ग्रामीणों ने कुंती देवी के चयन की मांग की

इधर, निशा कुमारी के चयनित होने के बाद ग्रामीणों ने विधवा कुंती देवी का प्राथमिकता देकर पदाधिकारी के समक्ष चयन करने की मांग की. मुखिया व ग्रामीणों ने भी निशा कुमारी से अनुरोध करते हुए कुंती देवी को समर्थन देने का बात कही, लेकिन निशा देवी ने नहीं मानी. इससे माहौल बिगड़ गया. अधिकारी ने कहा कि यदि कुंती देवी का ही चयन करना था, तो ओर लोगों को आवेदन जमा नहीं करना चाहिए था. अगर आवेदन को वापस लिया जाय तभी कुंती देवी का चयन होना संभव है, अन्यथा नहीं हो सकता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel