23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : समय से गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूरा करें

Bokaro News : डीसी-डीडीसी ने बोकारो परिसदन का किया निरीक्षण, संचालित निर्माण-सौंदर्यीकरण कार्य का लिया जायजा, दिये जरूरी दिशा-निर्देश.

बोकारो, उपायुक्त अजय नाथ झा व उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने मंगलवार को बोकारो परिसदन का निरीक्षण किया. उन्होंने संचालित निर्माण व सौंदर्यीकरण कार्यों का जायजा लिया. क्रमवार डीसी- डीडीसी ने बोकारो परिसदन के कार्यालय, सभागार, शौचालय, विभिन्न कमरों, रसोई घर आदि में संचालित कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए संबंधित कार्यरत एजेंसी प्रतिनिधि व नजारत उप समाहर्ता (एनडीसी) प्रभाष दत्ता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरे हों, जिससे यहां आने वाले अतिथियों को सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध हो सके. निरीक्षण के दौरान परिसर- कमरों की नियमित साफ-सफाई – हरियाली को और सुदृढ़ करने पर चर्चा की. डीसी- डीडीसी ने निर्देश दिया कि सभी चल रहे कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें व ससमय कार्य पूरा किया जाये. मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel