बोकारो, समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बुधवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) अनाबद्ध से संबंधित बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता उपायुक्त -सह- अध्यक्ष डीएमएफटी अजय नाथ झा ने की. उपायुक्त श्री झा ने कहा कि डीएमएफटी से जिस भी विभाग का कार्य होगा उन विभाग के पदाधिकारी उस कार्य के लिए नोडल पदाधिकारी होंगे व समय पर कार्य पूर्णता की जिम्मेदारी उसी पदाधिकारी की होगी. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को टीम वर्क के रूप में कार्य संपादित करने को कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि डीएमएफटी के तहत स्वीकृत सभी योजनाओं को तय समय सीमा के अंदर पूरा करें.
गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने का निर्देश
उपायुक्त ने जिले में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. कार्यकारी एजेंसियों को समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि डीएमएफटी निधि से जिले के विकास के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ आम जनता तक शीघ्र पहुंचना चाहिए. साथ ही बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की भी समीक्षा की गयी.योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
उपायुक्त ने सभी एजेंसियों को पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ कार्य करने पर बल दिया तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त ना करने की चेतावनी दी. खनन से प्रभावित क्षेत्र में आमजन को ध्यान में रखकर डीएमएफटी के तहत कार्य योजना बनायें. उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि खनन से प्रभावित क्षेत्र के विकास के लिए आमजन की सुविधा के दृष्टिगत योजनाओं को स्वीकृत करें. साथ ही ऐसे क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए प्रतिभागी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थानों की व्यवस्था करें.ये थे मौजूद
मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा, भूमि सुधार उप समाहर्ता सह प्रभारी पदाधिकारी डीएमफटी प्रभास दत्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला योजना पदाधिकारी राजकुमार शर्मा सहित जिले के सभी कार्यकारी एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

