बोकारो, जीजीपीएस चास में मंगलवार को सम्मान समारोह ‘विलक्षण’ आयोजित किया गया. इसमें स्कूल के 152 बच्चों को गोल्ड सहित अन्य मेडल प्रदान किया गया. स्कूल के विभिन्न क्लास के स्टूडेंट्स को अंग्रेजी, साइंस, मैथमेटिक्स, हिंदी, कॉमर्स, साइबर व सोशल साइंस ओलिंपियाड के विजेता शामिल थे. ओलिंपियाड में स्टेट टॉपर आयुश्री आनंद व रिद्धि मंडल को स्पेशल अवार्ड दिया गया, जबकि सौम्या व श्रेया सरकार को गिफ्ट वाउचर मिला. मुख्य अतिथि ऋत्विक श्रीवास्तव सिटी एसपी धनबाद, जीजीइएस के सचिव सुरेंद्र पाल सिंह, प्रबंधन समिति के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे. मुख्य अतिथि ऋत्विक श्रीवास्तव ने कहा कि कोई भी प्रतियोगिता व्यक्ति को जीवन की चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार करती है. प्रतियोगिता में भाग लेने से त्वरित निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है. सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ हर प्रतियोगिता में भी अपनी रुचि दिखाते हैं. यह हमारे लिए गर्व की बात है. प्रतियोगिता में जीतने से अधिक प्रतियोगिता में भाग लेने का महत्व है. जीजीपीएस चास के प्राचार्य अभिषेक कुमार ने कहा कि हमारे बच्चे अपनी प्रतिभा दिखाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते है. चाहे वह पढ़ाई का हो या खेल. हमें बच्चों की प्रतिभा पर पूरा-पूरा भरोसा है. एसओएफ की तरफ से इंचार्ज मधुमिता सिंह को ‘परफॉर्मेंस एक्सीलेंस अवार्ड’, हिंदी ओलिंपियाड फाउंडेशन की ओर से अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलिंपियाड में विशिष्ट योगदान देने के लिये शिक्षिका उमा चौरसिया, रीता सिंह व श्रुति को ‘विशिष्ट योगदान सम्मान’ व एसओएफ की तरफ से ‘अप्रिशिएसन सर्टिफिकेट’ पाने वाले शिक्षकों में अनूप जॉन, ऋषि कुमार झा, राजकुमार चटर्जी, रचना शर्मा, कमलेश कुमार व रोशन कुमार शामिल रहे. मौके पर प्रतिभागियों के अभिभावकगण की उपस्थिति सराहनीय कदम रहा. उन्होंने कार्यक्रम की प्रशंसा की. आयोजन के लिये स्कूल प्रबंधन के प्रति आभार जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

