चंदनकियारी, चंदनकियारी स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय खेलो झारखंड-2025 का मंगलवार को समापन हुआ. चंदनकियारी प्लस 2 उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने 15 इवेंट में 15 गोल्ड मेडल जीत कर नया कीर्तिमान बनाया है. वहीं विद्यालय में नाम एक ब्रांज व दो सिल्वर मेडल भी शामिल है. अंतिम दिन मुख्य रूप से एथलेटिक्स बालक वर्ग में अंडर 14, अंडर 17 व अंडर 19 में 100, 400, 200 व 1500 मीटर दौड़, तीरंदाजी व अन्य विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई. इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. बोकारो जिला के विभिन्न प्रखंड से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बालक इस खेल में प्रतिभागी थे. अंडर 14 आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में चास के प्रथम स्थान रूपेश कुमार, अंडर 17, 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान बेरमो के बैधनाथ राम, अंडर 19, 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान चंदनकियारी के साजिद को प्राप्त हुआ, इसके अलावा विभिन्न आयु वर्ग के विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

