10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बोकारो के बच्चे सभी क्षेत्रों में उपलब्धियां कर रहे हासिल : डीडीसी

Bokaro News : राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिला खेल विभाग व बोकारो डिस्ट्रिक्ट ओलिंपिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह का किया गया आयोजन.

बोकारो, राष्ट्रीय खेल दिवस पर समाहरणालय सभागार में जिला खेल विभाग व बोकारो डिस्ट्रिक्ट ओलिंपिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. विभिन्न खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने किया. डीडीसी ने कहा कि बोकारो के बच्चे शिक्षा, खेल और अन्य सभी क्षेत्रों में मेहनत और लगन के बल पर लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं. आने वाले समय में यही बच्चे जिला, राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे. जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन व बोकारो डिस्ट्रिक्ट ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस का महत्व हमें महान खिलाड़ी हॉकी जादूगर ध्यानचंद से प्रेरणा लेने का अवसर देता है. कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों और मेहनत के लिए सम्मानित किया गया. साथ ही, प्रशिक्षकों और खेल संघों के योगदान की भी सराहना की गयी. एथलेटिक्स, बास्केटबाल, फुटबॉल, गटका, हैंडबॉल, जूडो, कबड्डी, कराटे, खो-खो, लॉन बॉल (बोलिंग), रग्बी फुटबॉल, ताइक्वांडो, वेटलिफ्टिंग, वॉलीबॉल, रेसलिंग और मार्शल आर्ट में राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले 56 खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, बोकारो डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, जीएस गोपाल ठाकुर, सुचिता चटर्जी, राजीव कुमार सिंह, खेदू गोरांई, पायल सिंह, लक्ष्मीकांत साहू समेत सभी खिलाड़ियों के अभिभावक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel