12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : राधा-कृष्ण की लीलाओं से जीवन में प्रेम, भक्ति व करुणा लायें

Bokaro News : गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल चास में धूमधाम से मना जन्माष्टमी का उत्सव, बच्चों ने नृत्य के माध्यम से किया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का प्रस्तुतीकरण.

बोकारो, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल चास में गुरुवार को जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में कक्षा प्री-नर्सरी से तृतीय तक के विद्यार्थियों ने राधा, कृष्ण, यशोदा मां व गोपियों की वेश भूषा में रंगारंग रोल प्ले व नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. राधा-कृष्ण की लीलाओं से जीवन में प्रेम, भक्ति व करुणा लाने के आह्वान किया गया.

नन्हें कान्हा ने मंच पर बांसुरी की मधुर धुन छेड़ी, माखन चोरी की…

नन्हें कान्हा ने मंच पर बांसुरी की मधुर धुन छेड़ी, माखन चोरी की और अपनी नटखट अदाओं से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. राधा ने भक्ति से ओतप्रोत गीत व संवाद प्रस्तुत किये, तो यशोदा मां के स्नेह और गोपियों की चंचल शरारतों ने वातावरण को भक्ति और आनंद से भर दिया. बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रसिद्ध संवाद मैया मोरी, मैं नहीं माखन खायो, भोर भयो, गयन के पाछे मधुबन मोहे पठायो…ने कृष्ण लीला की याद दिला दी.

संस्कृति और धार्मिक परंपराओं को जानना व अपनाना आवश्यक : अध्यक्ष

विद्यालय के अध्यक्ष तरसेम सिंह व सचिव एसपी सिंह ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि हमारे देश की संस्कृति और धार्मिक परंपराओं को जानना व अपनाना आवश्यक है. ऐसे आयोजन बच्चों में सांस्कृतिक मूल्यों को संजोने की प्रेरणा देते हैं. अभी हाल हीं में स्कूल के बच्चों ने बोकारो-चास के सभी स्कूलों में संस्कृत समूह गान प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया. आयोजन संस्कृत भारती ने किया था.

आत्मविश्वास, टीमवर्क और रचनात्मकता का विकास : प्राचार्य

प्राचार्य अभिषेक कुमार ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, टीमवर्क और रचनात्मकता का विकास करते हैं. राधा-कृष्ण की कहानियां बच्चों के मन में प्रेम, त्याग और सत्य की भावना जगाती हैं. प्रधानाध्यापक तरुण सरकार, प्राइमरी विंग की प्रभारी उषा कुमार व व शिक्षक उपस्थित रहे और सभी ने बच्चों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel