10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बास्केटबॉल चैंपियनशिप में बीपीएस के खिलाड़ियों ने किया बेहतर प्रदर्शन

Bokaro News : विद्यालय में स्पेशल एसेंबली में सम्मान समारोह कर खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित, बढ़ाया गया हौसला.

बोकारो, सीबीएसइ क्लस्टर-03 बास्केटबॉल चैंपियनशिप में बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर-03 की अंडर- 17 बालक वर्ग की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया है. इस उपलब्धि पर विद्यालय में बुधवार को स्पेशल एसेंबली में सम्मान समारोह कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता 29 जुलाई से दो अगस्त तक विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, टेल्को, जमशेदपुर में आयोजित की गयी थी. इसमें बिहार और झारखंड की लगभग 172 से अधिक टीमों ने भाग लिया था. प्राचार्या डॉ सुधा शेखर ने टीम के सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान कर उन्हें शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने न सिर्फ विद्यालय का नाम रौशन किया है, बल्कि खेल में अनुशासन, मेहनत और टीम भावना का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया है. वहीं, शारीरिक शिक्षक व टीम के कोच आकाश कुमार मंडल और टीम मैनेजर अमरजीत कौर को भी सम्मानित किया गया.

इन्होंने किया बेहतर प्रदर्शन

प्राचार्या ने बताया कि बास्केटबॉल अंडर- 17 बालक वर्ग की टीम के कप्तान अभिराज सुमन व उप कप्तान कृष कुमार महतो को टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी घोषित किये गये. विद्यालय के अन्य खिलाड़ियों में मनीष कुमार सिंह, नंदकिशोर हेंब्रम, आदर्श कुमार, हर्षनाथ ठाकुर, कैफ अली खान, प्रतिक सोरेन, सुभाष कुमार, अनिकेत कुमार व आदर्श शामिल है. इनमें से कैफ अली खान (वर्ग 12), कृष कुमार महतो व अभिराज सुमन (वर्ग 10), मनीष कुमार व नंदकिशोर हेंब्रम (वर्ग 9) और अनिकेत कुमार (वर्ग 8) के छात्र जो विद्यालय के छात्रवास में रहकर अध्ययन कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel