बोकारो, बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल एचडी कुमारस्वामी (इस्पात मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली) के लोकसभा कार्यालय दिल्ली में धनबाद सांसद ढुलू महतो की उपस्थिति में बुधवार को मिला. बोकारो इस्पात संयंत्र की उत्पादन क्षमता दस मिलियन टन करने की मांग की. सेल अध्यक्ष अमरेंदू प्रकाश, बीएसएल इडी इंचार्ज बीके तिवारी भी मौजूद थे. बोकारो इस्पात नगर के शहरी क्षेत्र में स्थित आवासीय सह वाणिज्यिक भूखंड के लिए नवीकरण के संबंध में महामंत्री राजकुमार जायसवाल ने इस्पात मंत्री को बताया कि बोकारो इस बात प्रबंधन द्वारा लीज नवीकरण की राशि अप्रत्याशित रूप से 100 गुण व वार्षिक रिजल्ट सर्विस चार्ज 450 गुणा बढ़ा दिया गया है. उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश का पालन ना करके डबल बेंच में अपील कर मामले को स्थगित कर दिया गया है. श्री जायसवाल ने बताया कि व्यापारी व प्लॉटधारी मायूस है. पलायन की सोच रहे हैं. वर्तमान में प्रतिबंधित ट्रेड स्कीम को लाकर बोकारो इस्पात प्रबंधन रही सही कसर भी पूरी कर दी है. सिटी सेंटर क्षेत्र में सीवरेज, सड़क नाली की बहुत ही खराब स्थिति है. इस्पात मंत्री ने उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से भी लोकसभा स्थित कार्यालय में मुलाकात कर अमृतसर कोलकाता औद्योगिक गलियारा के लिए भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया. भतुआ गांव में स्थित बोकारो इस्पात संयंत्र के 700 एकड़ जमीन औद्योगिक गलियारा को देने की मांग की गयी. प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष सिद्धार्थ पारीख, श्याम बाबू गुप्ता, ललन सिंह, अमित प्रसाद, सुधीर कुमार, मानवेंद्र भारद्वाज, प्रवीण कुमार, विनेश नायक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

