कसमार, कसमार थाना क्षेत्र के टांगटोना गांव में मंगलवार की शाम सनसनी फैल गयी, जब कुएं से एक युवक का शव बरामद हुआ. जानकारी के अनुसार, यह कुआं स्थानीय उपमुखिया रामविलास महतो क घर से कुछ दूरी पर स्थित है और परिवार इसके पानी का उपयोग करता है. शाम करीब साढ़े चार बजे उपमुखिया के परिजन जब कुएं पर पहुंचे, तो उसमें तैरता शव देखकर दंग रह गये, तुरंत इसकी सूचना कसमार पुलिस को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गये. ग्रामीणों के अनुसार, मृतक युवक की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच होगी.
17 अगस्त से लापता था डिगा महतो
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और देर शाम शव को कुएं से बाहर निकाला गया. शव की स्थिति देखकर आशंका जतायी जा रही है कि युवक एक-दो दिन पूर्व ही कुएं में गिरा होगा. थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने बताया कि मृतक की पहचान गांव के स्वर्गीय रंजीत महतो उर्फ गुजर महतो के पुत्र डिगा महतो के रूप में हुई है. परिजनों ने भी इसकी पुष्टि की है. परिजनों का कहना है कि शव लंबे समय तक पानी में डूबा रहने के कारण काफी फूल गया था, इसी वजह से बरामदगी के समय पहचान मुश्किल थी. उन्होंने पुलिस को जानकारी दी कि डिगा 17 अगस्त से लापता था.
की जा रही है जांच : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के बयान की सत्यता और घटना के पीछे छिपे कारणों की जांच की जा रही है. मौके परएसआइ कुंदन कुमार भी मौजूद थे. इधर, घटनास्थल पर पूर्व जिला परिषद सदस्य सह झामुमो नेता विमल कुमार जायसवाल, पंचायत समिति सदस्य प्रिया देवी, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद महतो, राजेश महतो, विनोद महतो, भाजपा नेता आनंद महतो, जयनंदन महतो, अनुज महतो समेत कई स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे.
तालाब की ओर जाने की बात कह कर घर से निकला था गौतम
इधर, कसमार प्रखंड के बगदा गांव में स्व छुटन महतो के पुत्र गौतम महतो (उम्र 38) की कुएं में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, गौतम महतो मानसिक रूप से बीमार थे. मंगलवार तड़के करीब पांच बजे वे शौच जाने की बात कहकर घर से निकला. काफी देर तक नहीं लौटने पर परिवार को चिंता हुई और खोजबीन शुरू की. चूंकि उसने तालाब की ओर जाने की भी बात कही थी, इसलिए परिजनों और ग्रामीणों ने तालाब में डूबने की आशंका में घंटों तक छानबीन की. इसी बीच, परिजनों ने आशंका के आधार पर घर के पीछे स्थित कुएं में भी खोज शुरू की, तभी कुएं से गौतम का शव बरामद हुआ. माना जा रहा है कि शौच से लौटने के बाद वे नहाने के लिए कुएं पर गया होगा, जहां पैर फिसल जाने से हादसा हुआ और मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही कसमार पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना से पूरे गांव में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, ग्रामीणों ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

