बोकारो, भारतीय जनता पार्टी के हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बोकारो नगर की ओर से शहर में स्थापित महापुरुषों के प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई व प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि की गयी. पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम के मंडल प्रभारी कुमार अमित के नेतृत्व में नयामोड़ स्थित भगवान बिरसा मुंडा व बीएसएल इस्पात भवन के पास डॉ. राजेंद्र प्रसाद व डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थलों की साफ-सफाई की. इसके बाद कार्यकर्ताओं में प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया.
सेक्टर चार से निकलेगी तिरंगा यात्रा
कुमार अमित ने बताया कि पार्टी के इस कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता सेनानियों व शहीद जवानों के परिजन को भी सम्मानित किया जायेगा. बुधवार को बोकारो नगर द्वारा 12 बजे दिन में सेक्टर चार गांधी प्रतिमा के पास स्वच्छता के बाद वहां से तिरंगा यात्रा भी निकाली जायेगी. मौके पर मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, महामंत्री गोलू उपाध्यक्ष, अमित सिंह, गौरी शंकर दुबे, राज रंजन, मॉन्टी सिंह, नीलम उपाध्याय, ममता गोस्वामी, नीरज पांडे, मनोज झा, विशाल गौतम, लालबाबू, शंकर त्रिपाठी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

