बोकारो, नावाडीह थाना क्षेत्र के बिरनी डाही गांव (धनेश्वर साहू के घर) में 17 अगस्त की रात को डकैती की घटना को अंजाम देनेवाले छह आरोपियों को बोकारो पुलिस ने पकड़ लिया है. गिरफ्तार छह में पांच धनबाद जिला के विभिन्न क्षेत्रों के, जबकि एक बोकारो जिला के नावाडीह का रहनेवाला है. वहीं घटना में शामिल दो आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. बोकारो पुलिस ने 10 दिनों के अंदर घटना का उद्भेदन कर लिया है. साथ ही लूटे गये सोने-चांदी के जेवरात के साथ पांच हजार नकदी बरामद किया गया है. लूट कांड में उपयोग किया गया एक कार सहित अन्य सामान को भी पुलिस ने जब्त की है. 18 अगस्त को गृहस्वामी धनेश्वर साहू ने नावाडीह थाना में (57/2025) प्राथमिकी दर्ज करायी थी. यह जानकारी एसपी हरविंदर सिंह ने बुधवार को कैंप दो एसपी कार्यालय में पत्रकारों को दी. एसपी श्री सिंह ने कहा कि 17 अगस्त की रात को हुई डकैती कांड के उद्भेदन के लिए बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया गया. 26 अगस्त को अनुसंधान व छापामारी के क्रम में इस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र के मेनरोड पर एक होटल के पास एक संदिग्ध कार का पीछा करते रोका गया. पूछताछ में पता चला कि वाहन में सवार विक्रम कुमार, धर्मेंद्र राय, रवि कुमार, हाशिम शेख नावाडीह के बिरनी डाही गांव में डकैती की घटना में शामिल थे. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर धनबाद के किशन पंडित के घर में छापामारी कर कांड में उपयोग पिस्टल, कट्टा, कार्बाइन टाइप का कट्टा व गोली बरामद किया गया. साथ ही धनबाद से किशन पंडित को गिरफ्तार किया गया. इनके बयान के आधार पर चोरी के जेवरात खरीदने वाले दुकानदार मुकेश सोनार के घर छापामारी हुई. दुकानदार की निशानदेही पर 10 ग्राम सोना व 470 ग्राम चांदी को गलाकर बनाये गये सीट को बरामद किया गया है. पूछताछ में पता चला कि ग्रुप ने नावाडीह थाना के चिरूडीह गांव में पुरुषोत्तम साव के घर में 2024 के अक्तूबर व धनबाद के इस्ट बसुरिया थाना क्षेत्र में 2025 के जुलाई माह में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था.
गिरफ्तार अभियुक्त व बरामद सामान
श्री सिंह ने कहा कि पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद एक कार (जेएच10 सीजेड 8189), एक सब्बल, पांच हजार नकद, 10 ग्राम सोना, 470 ग्राम करीब चांदी, दो देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, एक कार्बाइन टाइप का कट्टा, छह गोली अभियुक्तों के पास से बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में धनबाद जिला के भूली थाना ओपी बैंक मोड़ स्थित भूलीडीह ब्लॉक सेक्टर 10बी/11 निवासी विक्रम कुमार (30 वर्ष), गोविंदपुर थाना स्थित केंदुआटांड़ निवासी धर्मेंद्र राय (30 वर्ष), इस्ट बसुरिया थाना स्थित धारधोरी बस्ती निवासी रवि कुमार महतो (28 वर्ष), महुदा थाना स्थित कांड्रा निवासी हाशिम शेख, कुम्हारा टोला भूली निवासी किशन पंडित, बोकारो जिला के नावाडीह थाना स्थित बोदरो निवासी मुकेश सोनार शामिल है. गिरफ्तार विक्रम कुमार पर कतरास थाना में दो कांड व तेतुलमारी थाना में आर्म्स एक्ट के तहत एक कांड दर्ज है. हाशिम शेख पर नावाडीह थाना में एक कांड व चंदनकियारी थाना में एक आपराधिक कांड दर्ज है.छापेमारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी
छापामारी दल में बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह, नावाडीह थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी, दुगदा थाना प्रभारी मनीष कुमार, बोकारो झरिया ओपी प्रभारी श्रीनिवास कुमार, चंद्रपुरा थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि अमन कुमार, पुअनि राजीव रंजन, पुअनि रूपेश दुबे, आरक्षी चंदन कुमार, कामेश्वर महतो, राकेश कुमार महतो, मानिक कुमार रजवार, शंभुनाथ महतो, बबलु कुमार महतो, शेख शोहराब, ब्रहमदेव राय, विजय कुमार शर्मा, राजू महतो, रोहित कुमार साह, अमन कुमार पांडेय, दीपक कुमार महतो, सुनील कुमार दास, द्वारिका लाल प्रसाद, मनीष कुमार, अजय कुमार यादव, अकबर अंसारी शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

