चास, चास नगर निगम के प्रशासक सह अपर नगर आयुक्त के निर्देशानुसार निगम क्षेत्र के सभी बैंक्वेट हॉल, विवाह मंडप, धर्मशाला, लॉज, होस्टल व अन्य संचालन के लिए नगर निगम में निबंधन करवाना अतिआवश्यक है. इसकी आमसूचना अखबार के माध्यम पूर्व में ही नगर निगम द्वारा प्रकाशित की जा चुकी है. यह बातें मंगलवार को नगर प्रबंधक फरहत अनीसी ने कहा. नगर प्रबंधक के नेतृत्व में बैंक्वेट हॉल, विवाह मंडप व अन्य की जांच की. उनके द्वारा संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि अतिशीघ्र अपने-अपने संस्थानों का निबंधन करवाना सुनिश्चित कर लें अन्यथा जांच क्रम में निबंधन नहीं पाये जाने पर चास नगर निगम, झारखंड शहरी क्षेत्र धर्मशाला, विवाह भवन, बैंक्वेट हॉल, लॉज एवं होस्टल निर्माण और अनुज्ञप्ति नियमावली, 2013 की धारा 13 के अंतर्गत इन्हें अनाधिकृत घोषित कर इसके संचालन को पूर्णतः बंद कराने की कार्रवाई की जायेगी. जिसके लिए संचालक स्वयं जिम्मेवार होंगे. जांच दल में कार्यालय कर्मी प्रवीण कुमार, अनिल कुमार रजवार, मनीष कुमार हाजरा, बंटी पाठक, मो आकिब हुसैन, विद्याशु तिवारी शामिल थे.
बेरमो विधायक की पहल पर लगा ट्रांसफाॅर्मर
जैनामोड़, जरीडीह प्रखंड के टांड़बालीडीह पंचायत के लोपसाडीह में मंगलवार को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह की पहल पर 63 केवीए का नया ट्रांसफाॅर्मर लगाया गया. ग्रामीणों ने ट्रांसफाॅर्मर खराब होने की सूचना विधायक को दी थी. इस पर संज्ञान लेते हुए विधायक ने नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का आदेश सहायक अभियंता विद्युत विभाग जैनामोड़ दिया था. मौके पर विधायक प्रतिनिधि निरंजन मिश्रा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार मंडल, विजयमल सिंह, रामविलास प्रजापति, सुबोध मिश्रा, सनत मिश्रा, मोहन मुर्मू, विधायक के निजी सचिव बिनोद महतो, राजेश सिंह, आयुष माथुर, कन्हैया, सरवन अग्रवाल सहित ग्रामीण मौजूद थे. इधर, स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

