10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : सीबीएसइ जोनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का अयप्पा पब्लिक स्कूल बना चैंपियन

Bokaro News : सीबीएसइ के तत्वावधान में भारती चिन्मय विद्यालय जमशेदपुर में 29 जुलाई से दो अगस्त के बीच हुआ था जोनल क्लस्टर बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन.

बोकारो, सीबीएसइ के तत्वावधान में जोनल क्लस्टर बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन भारती चिन्मय विद्यालय जमशेदपुर में 29 जुलाई से दो अगस्त के बीच हुआ. इसमें राज्य के लगभग 92 स्कूलों के विद्यार्थी शामिल हुये. प्रतियोगिता में श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर पांच बोकारो के बालक वर्ग व बालिका वर्ग ने सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया. खेल प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में हुई थी. अंडर 19 ब्वॉयज, अंडर 17 ब्वॉयज व अंडर 14 गर्ल्स. श्री अयप्पा के खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में शुरू से ही दबदबा कायम रखा. फाइनल में श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल ने अंडर-17 ब्वॉयज बास्केटबॉल टीम में सेंट मेरी स्कूल, विष्टुपुर को हराकर चैंपियन बना. अयप्पा की अंडर-14 गर्ल्स टीम ने लोयला पब्लिक स्कूल को हराकर चैंपियन पर कब्जा जमाया. बालिका वर्ग की टीम ने 31/4 शानदार अंतराल से जीत हासिल की. प्रतियोगिता में श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा. श्री अयप्पा स्कूल की दोनों टीमें जब विद्यालय पहुंची, तब यहां उनका भव्य स्वागत किया गया. स्कूल के प्रबंधन समिति व प्राचार्या पी शैलजा जयकुमार ने खिलाड़ियों को बधाई दी. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पी राजगोपाल, उपाध्यक्ष शशीन्द्रन करात, मोहनन आर नायर, महासचिव इएस सुशीलन, कोषाध्यक्ष बालचंद्रन, निदेशक मंडल के सदस्य सुरेश कुमार केए व डॉ. सुरेश बाबू ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. पी राजगोपाल ने कहा कि खिलाड़ियों ने स्कूल का गौरव बढ़ाया है. स्कूल लगातार खेलों में भी अपना परचम लहरा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel