बोकारो, माराफारी थाना क्षेत्र के बीएसएल झोपड़ी कॉलोनी निवासी सह ऑटो चालक अमन कुमार उर्फ सागर कुमार (27 वर्ष) की रांची रिम्स में इलाज के दौरान गुरुवार की देर रात मौत हो गयी. पांच अगस्त को रितुडीह मोड़ पर दुर्घटना हुई थी. अमन के पिता जितेंद्र सिंह ने माराफारी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.जितेंद्र सिंह ने बताया कि अमन कुमार रितुडीह में पैदल रोड पार कर रहा था, तभी गुलाम हुसैन नामक युवक अपनी बाइक से तेज रफ्तार में आ रहा था उसने अमन को जोरदार टक्कर मार दी. अमन गंभीर रूप से घायल हो गया. दुबारा पुत्र पर गाड़ी चढ़ाकर पार करने का कोशिश किया. घायल सागर को स्थानीय लोगों ने पहले बियाडा मेडिकेंट हॉस्पिटल पहुंचाया, इसके बाद रिम्स भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान अमन ने दम तोड़ दिया. इधर, मामले को लेकर माराफारी थाना प्रभारी ने एफआइआर दर्ज कर जांच में जुट गयी है.
आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
रिम्स से शुक्रवार को अमन का शव आते ही परिजन व आसपास के लोग विलाप करने लगे. साथ ही दुघर्टना में शामिल युवक की गिरफ्तार करने मांग को लेकर परिजन व स्थानीय लोग ने अपने घर व रितुडीह मोड़ के समक्ष आक्रोश जाहिर करने लगे तभी माराफारी थाना प्रभारी व रितुडीह मुखिया रेणु देवी पहुंच कर सभी को समक्षा बुझाकर मामले को शांत कराया. बता दें कि अमन के घर में पिता, माता, पत्नी व उनके दो छोटे बच्चे व एक भाइ है. परिजन की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. परिजनों व स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने व मुआवजा दिलाने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

