बोकारो, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की सातवीं पुण्यतिथि पर भाजपाइयों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण के नेतृत्व में शनिवार को सेक्टर एक स्थित सूर्य सरोवर तिरंगा पार्क में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि की गयी. पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन और राजनीतिक शुचिता की प्रतिमूर्ति थे. उन्होंने अपने शासनकाल में आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी थी. कार्यकताओं ने उन्हें याद किया. मौके पर शशि भूषण ओझा मुकुल, धीरज झा, संजय त्यागी, माथुर मंडल, टिंकू तापड़िया, विनय आनंद, बिनय किशोर, ऋषभ राय, सुजीत चक्रवर्ती, अवधेश यादव, सुभाष सिंह, निमाय महथा, गोलू उपाध्याय, विक्रम सिंह आदि मौजूद थे.
जन संघर्ष मोर्चा व भाजपा ने मनायी पुण्यतिथि
चास, चास धर्मशाला मोड़ स्थित राजेंद्र महतो स्मृति भवन में शनिवार को जन संघर्ष मोर्चा व भाजपा कार्यकताओं ने संयुक्त रूप से अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनायी. उनकी चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की. धनबाद सांसद प्रतिनिधि विक्रम महतो ने कहा कि अटल जी ने भारत को नयी दिशा दी है. उनके कार्यकाल में देश विकास पथ पर आगे बढ़ा. कहा कि उनके जैसा व्यक्तित्व सदियों में धरती पर जन्म लेता है. झारखंड आंदोलनकारी करमचंद गोप, दस्तावेज लेखक महावीर महतो, मंटू महतो, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष पंचानन महतो, जिला कार्यसमिति सदस्य अभय कुमार मुन्ना, शिबू बाउरी, प्रकाश बाउरी, धनंजय बाउरी, शिव शंकर राय, जवाहर लाल सिंह चौधरी, नीरज गुप्ता, प्रदीप सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

