चंदनकियारी. चंदनकियारी स्थित अटल स्मृति विवेकानंद पार्क में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनायी. कार्यक्रम की शुरुआत अटल जी के आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करने से हुई.
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के वह युगपुरुष थे, जिन्होंने राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए राजनीति में आदर्श और मर्यादाओं की स्थापना की. वे सिर्फ एक सफल प्रधानमंत्री ही नहीं बल्कि प्रखर वक्ता, संवेदनशील कवि और दूरदर्शी विचारक भी थे. श्री बाउरी ने कहा कि वाजपेयी का जीवन आज भी युवाओं व राजनीति से जुड़े लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है.मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि विनोद गोराई, जिला परिषद सदस्य उत्तम कुमार दास, प्रमुख निवारण सिंह चौधरी, मनोज पांडेय, फटिक दास, संपूर्ण पांडेय, महाबीर माहथा, जगन्नाथ माहथा, लोकेश साहनी, राकेश ठाकुर, अमिय ओझा, महावीर महथा, जगनाथ महथा अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

