बोकारो, पत्नी आशा देवी (50 वर्ष) व पुत्री शिखा (22 वर्ष) के शव को लेकर बोकारो (सेक्टर आठ ए) पहुंचने के बाद शंभू प्रसाद सिंह का धैर्य जवाब दे गया. आवास (सेक्टर आठए, स्ट्रीट 12, आवास संख्या 2083) के समीप पहुंचते ही शंभू प्रसाद सिंह चीत्कार कर उठे. एंबुलेंस के लगते ही पूरा मुहल्ला आवास के करीब जमा हो गया. मां-बेटी का शव एक साथ देख सभी की आंखें नम हो गयी. श्री सिंह के साथ मेदनीनगर से बड़ा दामाद अभिषेक सिंह व बड़ी पुत्री भी बोकारो आ गयी थी. साथ ही रिम्स रांची में इलाजरत पुत्र आशीष कुमार व प्रेम कुमार भी बोकारो लौट आये. आवास के समीप एंबुलेंस में ही दोनों शव रखे हुए थे. शंभू सिंह, उनकी बड़ी पुत्री व दामाद व दोनों पुत्र बार-बार एंबुलेंस में शव से लिपट कर रो रहे थे. पूरा मुहल्ला पीड़ित परिवार को संभालने में जुटा हुआ था. कोई ऐसा शख्स नहीं था, जिसके आंखों में आंसू नहीं था. देर शाम तक मुहल्ला परिवार को संभालता रहा. देर शाम तक चास स्थित श्मशान घाट पर दोनों शव का अंतिम संस्कार किया गया.
लातेहार में पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचे बोकारो
रविवार को चंदवा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में मृत आशा देवी व शिखा कुमारी के शव का पोस्टमार्टम सोमवार को लातेहार के अस्पताल में स्थानीय पुलिस प्रशासन ने कराया. इसके बाद कागजी कार्रवाई के बाद शव को बोकारो के लिए रवाना किया गया. शव के साथ परिवार के मुखिया शंभू प्रसाद सिंह, दामाद अभिषेक सिंह व बड़ी पुत्री बोकारो के लिए निकली. बोकारो सेक्टर आठ ए स्थित आवास पर शव लेकर एंबुलेंस सोमवार को शाम सवा पांच बजे के आसपास पहुंची.
रविवार से ही साथ रहे पूर्व मंत्री समरेश सिंह के पुत्र माना
दुर्घटना में पत्नी व पुत्री की मौत व दोनों पुत्र के घायल होने की सूचना मिलने के बाद ही रविवार को शंभू प्रसाद सिंह बोकारो से चंदवा के लिए रवाना हो गये. उनके साथ पूर्व मंत्री समरेश सिंह के पुत्र सिद्धार्थ सिंह माना व डॉ परिंदा सिंह भी किम्स के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता के साथ चंदवा के लिए रवाना हो गये. सारी रात चंदवा में रहे. सुबह पोस्टमार्टम व कागजी कार्रवाई कराने में सिद्धार्थ सिंह माना जुटे रहे. इसके बाद शव के साथ परिजन को लेकर सोमवार की शाम बोकारो पहुंचे.धनबाद सांसद कार्यालय मंत्री है शंभू प्रसाद सिंह
शंभू प्रसाद सिंह धनबाद सांसद ढुलू महतो के बोकारो स्थित सांसद कार्यालय में कार्यालय मंत्री है. श्री सिंह मूल रूप से हजारीबाग जिला के झारपो गांव के रहनेवाले हैं. रविवार को सडक दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद सांसद श्री महतो ने चंदवा थाना फोन किया था. घटना की पूरी जानकारी ली थी. साथ ही मर्माहत परिवार को हर संभव सहयोग करने की बात कही थी. ताकि किसी तरह की कोई परेशानी पीड़ित परिवार को नहीं हो. सांसद कार्यालय से जुड़े होने के कारण श्री सिंह के आवास पर दर्जनों भाजपाई जुटे रहे. साथ ही श्मशान घाट पहुंच कर मृतके के प्रति संवेदना प्रकट की.क्या है पूरा घटनाक्रम
10 अगस्त की दोपहर एनएच 75 के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसकरियां मोड़ के समीप एक सड़क हादसा हुआ. इसमें सेक्टर आठ ए, स्ट्रीट 12, आवास 2083 निवासी शंभू प्रसाद सिंह के परिवार दुर्घटनाग्रस्त हुए. घटना में श्री सिंह की पत्नी आशा देवी व पुत्री शिखा कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दो पुत्र आशीष कुमार व प्रेम कुमार उर्फ ओम गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. चंदवा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. एक पुत्र के कंधे की हड्डी में गंभीर चोट है. दूसरे पुत्र को भी चोंट आयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

