बोकारो, समाहरणालय सभागार में मंगलवार को शिक्षा विभाग बोकारो की ओर से जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर कक्षा छह से आठ के लिए नव चयनित सहायक आचार्यों (गणित व विज्ञान) को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. कार्यक्रम में 45 सहायक आचार्यों को उपायुक्त व अन्य पदाधिकारियों ने नियुक्ति पत्र सौंपा. जिले में कुल 51 आचार्य चयनित हुए हैं, जिनमें से 46 सहायक आचार्य को जिला स्तर पर व पांच को रांची मुख्यालय स्तर पर मुख्यमंत्री की ओर से नियुक्ति पत्र सौंपा गया. एक सहायक आचार्य अनुपस्थित रहे. वहीं, नियुक्ति पत्र पाकर नव चयनित सहायक आचार्यों के चेहरे गर्व और खुशी से दमक उठे. कई शिक्षकों ने इसे अपने परिवार और समाज के सपनों की पूर्ति बताया.
शिक्षक का स्थान समाज में सर्वोच्च : उपायुक्त
उपायुक्त ने कहा कि शिक्षक का स्थान समाज में सर्वोच्च है. उन्होंने कहा कि आप केवल बच्चों को पढ़ाएंगे ही नहीं, बल्कि उनका भविष्य भी गढ़ेंगे. ईमानदारी और निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. यह सिर्फ नौकरी नहीं, बल्कि समाज और देश के लिए सेवा है. उपायुक्त ने नव चयनित सभी सहायक आचार्य को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
सकारात्मक ऊर्जा के साथ पढ़ाई और गतिविधियां जरूरी : डीडीसी
उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने कहा कि सभी शिक्षक बच्चों के लिए आदर्श बनें. कक्षा में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा लेकर जाएं और उन्हें आत्मविश्वास से भरें. पढ़ाई के साथ खेल, कला, विज्ञान प्रयोग और अन्य गतिविधियों से उनका सर्वांगीण विकास करें.
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में अहम कदम : डीएसइ
जिला शिक्षा अधीक्षक डॉ अतुल कुमार चौबे ने कहा कि इन नियुक्तियों से सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा. विशेषकर गणित और विज्ञान जैसे विषयों में बच्चों को बेहतर मार्ग दर्शन मिलेगा, जिससे उनकी बुनियाद मजबूत होगी. उन्होंने सभी नव नियुक्त सहायक आचार्यों को विभाग में योगदान करने की बात कहीं, जल्द ही सभी शिक्षकों का विद्यालय में पदस्थापन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जायेगी. मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

