बोकारो, 15 से 17 अगस्त तक आरपी मोदी इंटरनेशनल स्कूल लाराबाद कोडरमा में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में आदर्श विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पांच पदक हासिल किया है. कैडेट फ्रेशर के वर्ग में कक्षा आठ के रोहित कुमार महतो व कक्षा छह के विशाल कुमार ने स्वर्ण पदक, वहीं, कक्षा छह के अणर्व कुमार, कक्षा आठ के चिराग कुमार व नैतिक रजक ने रजत पदक हासिल किया. विद्यालय के पीटी शिक्षक भोला महतो की देखरेख में विद्यार्थियों ने यह सफलता हासिल की. सोमवार को इस उपलब्धि पर मारवाड़ी पंचायत समिति, विद्यालय प्रबंधन समिति व विद्यालय के प्राचार्य ने सभी विजेता छात्रों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
बीपीएस के छात्र अमनदीप ने जीता रजत पदक
बोकारो, सेक्टर तीन स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल के छात्रावास के छात्र अमनदीप शर्मा ने झारखंड राज्य 10वीं कैडेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप (कोडरमा) में रजत पदक जीता है. अमनदीप ने अंडर 14 कैडेट बालक वर्ग (64 किग्रा से कम) में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. पदक जीतकर उन्होंने आगे आंध्र प्रदेश में होने वाली आधिकारिक राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है. इस उपलब्धि पर सोमवार को विद्यालय की प्राचार्या डॉ सुधा शेखर ने कहा कि अमनदीप की कड़ी मेहनत, सपर्पण और खेल भावना का परिणाम है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

