बोकारो, बालीडीह थाना क्षेत्र से वर्ष 2021 से गायब युवती को बालीडीह पुलिस ने शनिवार को बरामद कर लिया. पुलिस ने युवती के भाई को सूचित कर दिया है. रविवार को युवती का बयान दंडाधिकारी के समक्ष दर्ज कराया जाएगा. जानकारी के अनुसार पेटरवार निवासी युवती की शादी बालीडीह में हुई थी. 21 जनवरी 2021 को अचानक युवती का भाई बालीडीह थाना पहुंचा. अपने बहन के गायब होने को लेकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक (16/2021) दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मानवीय सूचनाओं व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर शनिवार को पता चला की युवती पेटरवार के एक युवक सूरज कुमार के घर में युवती है. त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती को बरामद कर लिया गया. पुलिस सूरज की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं युवती ने पुलिस को बताया कि उसने सूरज से शादी कर ली है और उसके साथ उसके घर में रह रही थी. पुलिस पूरी घटना क्रम की गहराई से जांच कर रही है.
आर्म्स एक्ट के दो दोषी को सात वर्ष का सश्रम कारावास
बोकारो, अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम दीपक वर्णवाल के अदालत ने शनिवार को आर्म्स एक्ट में आरोपी इमामुल अंसारी व महफूज अंसारी को दोषी करार देते हुए सात साल वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनायी साथ ही पांच-पांच हजार का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना नहीं देने पर एक वर्ष का अतिरिक्त सजा काटनी होगा. घटना पांच अक्तूबर 2012 की रात सेक्टर चार थाना क्षेत्र के बीआरएल मोड़ के पास की है. तत्कालीन थाना प्रभारी वाहन जांच कर रहे थे. इस बीच बाइक से आ रहे दोनों दोषी देखकर दूसरी और भागने लगे. इसे देख इंस्पेक्टर ने अकेले वाहन प्रयोग कर लगभग दो किलोमीटर पीछा कर दोनों को पकड़ा. सर्च करने पर इमामुल के पास से एक देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस एक बम व महफूज के पास से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

