बोकारो, समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) शताब्दी मजूमदार ने आयोजित जनता दरबार में आम जनता से जुड़ी समस्याओं पर क्रमवार सुनवाई की. इस दौरान जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे 41 से ज्यादा लोगों की क्रमवार समस्याओं व शिकायतों पर सुनवाई की. साथ ही संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को अग्रसारित करते हुए अविलंब जांच कर जल्द समाधान करने का निर्देश दिया. इसके अलावा कई मामलों का ऑनस्पॉट निष्पादन किया.
जनता दरबार में भूमि अतिक्रमण, भूमि पर कब्जा, आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, सहकारिता विभाग, राजस्व संबंधित विवाद, अंचल कार्यालय जरीडीह,चंदनकियारी,पेटरवार, समाज कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए थे. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.जिला अधिवक्ता संघ ने विधायक को सौंपा मांग पत्र
बोकारो, बोकारो जिला अधिवक्ता संघ परिसर में मंगलवार को विधायक श्वेता सिंह का अभिनंदन किया गया. संघ ने विधायक को एक मांग पत्र सौंपा. अर्द्धनिर्मित विटनेस शेड व डीसी द्वारा आवंटित 79 डिसमिल जमीन पर चहारदीवारी निर्माण कार्य की मांग की. विधायक श्रीमती सिंह ने हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. मौके पर संघ के अध्यक्ष बासुदेव गोस्वामी, उपाध्यक्ष एसके सिंह, महासचिव दिनेश प्रसाद शर्मा, कोषाध्यक्ष सोमनाथ शेखर, सहायक कोषाध्यक्ष राकेश कुमार झा, संयुक्त सचिव (प्रशासन) प्रदीप कुमार झा, संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) अतुल कुमार, कार्यकारिणी सदस्य दामोदर कुमार, नवीन कुमार, रूपेश कुमार, विजय कुमार झा-2, प्रणेश कुमार सिंह, कामदेव पाठक, मृत्युंजय मल्लिक, आयशा परवीन, विष्णु कांत मिश्रा, पूर्व सदस्य झारखंड राज्य विधिज्ञ परिषद रांची एसएन राय, वर्तमान सदस्य एमके श्रीवास्तव, हरि प्रकाश सिंह, आरपी सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

