बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट की ओर से स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में मनाया गया. बीएसएल निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली. मंच पर सीआइएसएफ के उप महानिरीक्षक एन पेरुमल्लु उपस्थित थे. इस दौरान 155 कर्मियों को बिरसा मुंडा एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया. सीआइएसएफ व बीएसएल सुरक्षा बल के 54 कर्मियों को प्रशस्ति पत्र व 47 खिलाड़ियों को खेल सम्मान प्रदान किये गये.
समाज, नगर व स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के प्रति पूर्णतः समर्पित है संस्थान : निदेशक प्रभारी
निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने कहा कि सेल व बोकारो स्टील प्लांट बीते छह दशकों से राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने बीएसएल, झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस, कोलियरी डिवीजन और एसआरयू की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि व्यावसायिक सफलता के साथ-साथ बोकारो स्टील समाज, नगर व स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के प्रति भी पूर्णतः समर्पित है.
तेज गति से आगे बढ़ रहा है टाउनशिप में सड़क, विद्युत आपूर्ति व अनुरक्षण कार्य
बताया कि टाउनशिप में सड़क, विद्युत आपूर्ति व अनुरक्षण कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है. मुख्य व आर्टेरियल सड़कों की मरम्मत व आरसीसी सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि अन्य सड़कों पर कार्य प्रगति पर है.
बीजीएच में हेल्थ रिट्रीट, नवीनिकृत आइबीयू, परामर्श कतार प्रबंधन जैसी सुविधाओं का उद्घाटन
निदेशक प्रभारी ने बीजीएच में हेल्थ रिट्रीट, नवीनिकृत आइबीयू, रोगी परामर्श कतार प्रबंधन प्रणाली, वरिष्ठ नॉन-एग्जीक्यूटिव कर्मचारियों के लिए वातानुकूलित वार्ड व आरएफआइडी आधारित आगंतुक नियंत्रण प्रणाली जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं का उद्घाटन किया. बोकारो महिला समिति, बीएसएल सुरक्षा विभाग व बोसा द्वारा भी अपने-अपने परिसरों में ध्वजारोहण किया गया.
समारोह में बीएसएल के अधिशासी निदेशक, महिला समिति की अध्यक्ष अनीता तिवारी, विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, अन्य वरीय अधिकारी, सीआइएसएफ यूनिट के अधिकारी, बीएसएल कर्मी, बच्चे व बड़ी संख्या में बोकारोवासी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

