Bokaro News :ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा ने रविवार को चंदनकियारी में झारखंड के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली. भाजपा कार्यालय से तिरंगा यात्रा निकल कर चंदनकियारी बाजार होते हुए शहीद चौक पहुंची, जहां सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी भी की. साथ ही भारतीय सेना के जयघोष के साथ पैदल मार्च करते हुए चंदनकियारी के बरमसिया पुरुलिया, झरिया चंदनकियारी और चास चंदनकियारी रोड का भ्रमण किया. मौके पर श्री बाउरी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर तो झांकी थी, पूरी फिल्म अभी बाकी है. पीएम नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व व भारतीय सेना के पराक्रम से पीओके जल्द भारत का हिस्सा होगा. पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों की निर्मम हत्या का जवाब भारतीयों सेना ने पाकिस्तान स्थित आतंकी कैंप को ध्वस्त कर दे दिया है. पाकिस्तान अगर अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है तो उसे भविष्य में इससे भी भयंकर अंजाम भुगतना होगा. तिरंगा यात्रा में जिला उपाध्यक्ष बिनोद गोराईं, प्रमुख निबारन सिंह, जिप सदस्य उत्तम दास मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा, पंकज शिखर, बबलू चौबे, जगरनाथ कुंभकार, बतूल प्रमाणिक, राजेश दास, विकास मोदक, दुर्गा दे, त्रिलोचन झा समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है