ललपनिया/कथारा, सीसीएल द्वारा स्वांग कोलियरी परियोजना के मैगजीन के समीप लगाये गये 100 केवीए के ट्रांसफार्मर की चोरी का प्रयास गुरुवार की रात को किया गया. हालांकि पेट्रोलिंग दल के पहुंचने के कारण ट्रांसफार्मर छोड़ कर चाेर भाग गये.
ग्रामीणों ने की सड़क जाम
घटना के कारण हजारी पंचायत के गरिवाडीह और अंंबाटांड़ गांव व परियोजना के अलावा आवासीय कालोनियों में घंटों बिजली गुल रही. इससे गुस्साये ग्रामीणों ने मैगजीन पथ को गुरुवार को जाम कर दिया. गोमिया थाना की पुलिस के अलावा स्वांग कोलियरी के पीओ पहुंचे. पीओ ने कहा कि दो-तीन में ट्रांसफार्मर मुहैया करा गांव में बिजली बहाल करा दी जायेगी. ग्रामीणों ने कहा कि काफी मशक्कत के बाद एक सप्ताह पहले ट्रांसफार्मर लगाया गया था. पीओ के आश्वासन के बाद जाम हटा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

