चंद्रपुरा, चंद्रपुरा व नावाडीह प्रखंड के सहायक अध्यापकों ने चंद्रपुरा के डीवीसी मैदान में शनिवार को बैठक की. मौके पर पहुंचे डुमरी विधायक जयराम महतो को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. विधायक ने कहा कि उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचायेंगे.
मांग पत्र में हैं ये मुद्दे
सहायक अध्यापकों की मांगों में समान काम के लिए समान वेतन, पूर्व की सरकार के दौरान हुए आंदोलन के क्रम में दर्ज केस को वापस लेने, मृत सहायक अध्यापकों के आश्रित को समझौते के अनुसार अनुकंपा का लाभ देने, सेवानिवृति की उम्र 60 से 62 वर्ष करने, हटाये गये सहायक अध्यापकों को वापस रखने आदि की बातें शामिल हैं. बैठक की अध्यक्षता दिलशाद अहमद ने की. मौके पर श्याम सुंदर प्रसाद, सुरेश शर्मा, नारायण महतो, सरयू महतो, ललीता पांडेय, निशा, सीमा कुमारी, चमेली कुमारी, रंजनी देवी, जीतन रजक, मो साजिद, कैलाश रविदास, लालधारी महतो, विशेश्वर महतो, गंगाधर महतो, राजेश रजक आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है