Bokaro News : जिला रामरुद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, चास के छात्र-छात्राओं सीबीएसइ 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता का परिचय दिया है. विद्यालय के छात्रों ने उल्लेखनीय परिणाम प्राप्त करते हुए जिले में एक नयी मिसाल कायम की है. कक्षा 10वीं परीक्षा में कुल 79 शामिल हुए और 71 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. 10वीं में अभय कुमार ने 477 अंक (95.4 प्रतिशत), अभिनव गुप्ता 477 अंक (95.4 प्रतिशत), प्रियंका कुमारी 463 अंक (94.2 प्रतिशत), प्रज्ञा कुमारी 459 अंक (92.6 प्रतिशत), पंचमी कुमारी 448 अंक (89.6 प्रतिशत), भोला कुमार शर्मा 447 अंक (89.4 प्रतिशत) अंक प्राप्त किया है.
12वीं
विज्ञान में नीरज, वाणिज्य में आरती कुमारी व कला में काली सिंह ने उम्दा प्रदर्शन :
कक्षा 12वीं नामांकित 108 में 106 विद्यार्थी ने परीक्षा दिया. इसमें 94 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. 12वीं विज्ञान संकाय में नीरज कुमार 435 अंक (87 प्रतिशत), आशी कुमारी 426 अंक (85.2 प्रतिशत), अमन कुमार 426 अंक (85.2 प्रतिशत) व वाणिज्य संकाय में नामांकित 42 विद्यार्थियों में 36 उत्तीर्ण हुए हैं. 12वीं वाणिज्य संकाय में आरती कुमारी 447 अंक (89.4 प्रतिशत), ऋषिका कुमारी 435 अंक (87 प्रतिशत), सोनाली कुमारी 418 अंक (83.6 प्रतिशत) और कला संकाय में नामांकित 45 विद्यार्थियों में 39 उत्तीर्ण हुए है. 12वीं कला संकाय में काली सिंह 421अंक (84.2 प्रतिशत), शीतल कुमारी 410 अंक (82 प्रतिशत), आयुष्मान कुमार 409 अंक (81.8 प्रतिशत) अंक प्राप्त किया है. विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है. विद्यालय परिवार ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि को जिले के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है