ललपनिया, गोमिया प्रखंड के बड़कीसिधावारा पंचायत में बाल विवाह होने का मामला सामने आया. मंगलवार को मामला चतरोचट्टी थाना पहुंचा. सीडब्ल्यूसी के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी.
नाबालिग लड़के और लड़की को आज बुलाया गया सीडब्ल्यूसी कार्यालय
इसके बाद नाबालिग लड़के और लड़की को बुधवार को गोमिया प्रखंड कार्यालय लाया गया. यहां सीडब्ल्यूसी के अधिकारियों ने उनकी काउंसिलिंग की. कहा कि यह शादी गैर कानूनी है तथा बाल विवाह कानूनन अपराध है.
इस दौरान लड़के और लड़की द्वारा शादी नहीं करने की बात कही गयी. इस पर दोनों को गुरुवार को बोकारो भेजे जाने की बात कही गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

