13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

#Bokaro/ पत्नी-बेटे को जहर पिलाया खुद पीया, व्यवसायी की मौत

आर्थिक स्थिति खराब हुई, परेशान व्यवसायी गोपाल दास गांधी ने उठाया यह कदम बोकारो. सेक्टर पांच, सेंटर मार्केट, शॉपिंग सेंटर, प्लॉट संख्या सी-19 निवासी व सिटी सेंटर के व्यवसायी ने अपने पुत्र व पत्नी को कीटनाशक मिला कोल्ड ड्रिंक पिलाया व खुद पीकर रविवार की रात आत्महत्या की कोशिश की. इस घटना में 50 वर्षीय […]

आर्थिक स्थिति खराब हुई, परेशान व्यवसायी गोपाल दास गांधी ने उठाया यह कदम
बोकारो. सेक्टर पांच, सेंटर मार्केट, शॉपिंग सेंटर, प्लॉट संख्या सी-19 निवासी व सिटी सेंटर के व्यवसायी ने अपने पुत्र व पत्नी को कीटनाशक मिला कोल्ड ड्रिंक पिलाया व खुद पीकर रविवार की रात आत्महत्या की कोशिश की. इस घटना में 50 वर्षीय व्यवसायी गोपाल दास गांधी की मौत हो गयी. व्यवसायी की पत्नी आशु गांधी (45 वर्ष) व पुत्र विनीत गांधी (18 वर्ष) की स्थिति गंभीर है. सभी का इलाज बोकारो जेनरल अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट में चल रहा है. घटना की मूल वजह आर्थिक तंगी बतायी जा रही है.
आर्थिक तंगी के कारण किसी व्यवसायी द्वारा इस कदर आत्मघाती कदम उठाने की घटना ने बोकारो व्यवसायी समाज समेत प्रबुद्ध वर्ग को झकझोर कर रख दिया है. रविवार की रात नौ बजे दुकान बंद कर व्यवसायी गोपाल दास गांधी और उनकी पत्नी आशु गांधी करीब 9.30 बजे घर पहुंचे.
पति गोपाल दास साथ में कोल्ड ड्रिंक लेकर आये थे. सोने के समय रात लगभग 11 बजे पति ने अपने हाथों से पत्नी आशु गांधी व पुत्र विनीत गांधी को कोल्ड ड्रिंक पिलाया. कोल्ड ड्रिंक में गोपाल गांधी ने पहले से ही जहर मिला दिया था. कोल्ड ड्रिंक पीने के कुछ देर बाद सभी के गला में जलन होने लगा. साथ ही घबराहट होने लगी. पूछने पर गोपाल गांधी ने पत्नी को बताया कि “मेरी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है. मेेरे ऊपर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है. कर्ज का बोझ चुकाना अब संभव नहीं है. इस कारण मैंने खुद कोल्ड ड्रिंक में कीटनाशक मिलाकर सभी को पिला दी है.” यह सुनकर गोपाल की पत्नी व पुत्र जान बचाने के लिए घर में हल्ला करने लगे.
पुत्र ने शोर मचाकर मामा को बुलाया : पुत्र ने शोर मचाकर मामा को बुलाया. पुत्र व पत्नी का शोर सुनकर गोपाल दास ने अपने हाथ की नस भी चाकू से काट ली. पिता को हाथ की नस काटता देख पुत्र विनीत गांधी किसी तरह घर का दरवाजा खोलकर बाहर गया और जान बचाने के लिए शोर मचाने लगा.
शोर सुनकर उक्त प्लॉट के ऊपर रहने वाले व्यवसायी के साला संजय सचदेवा दौड़कर नीचे आये. घर के अंदर जाने पर संजय ने गोपाल को खून से लथपथ देखा और संजय की बहन आशु जमीन पर बेसुध मिली. संजय ने अपनी पत्नी व परिवार के अन्य लोगों के सहयोग से व्यवसायी गोपाल दास गांधी, अपनी बहन आशु गांधी व भगीना विनीत गांधी को आनन-फानन में बोकारो जेनरल अस्पताल में रात डेढ़ बजे भरती कराया. यहां सुबह साढ़े सात बजे गोपाल दास गांधी की मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर सोमवार की सुबह सेक्टर छह थानेदार इंद्रासन चौधरी पुलिस बल के साथ व्यवसायी के आवास पहुंचे. थानेदार ने व्यवसायी के अन्य परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel