बोकारो: श्रावणी मेला में बोकारो-धनबाद के 31 चिकित्सक देवघर में तैनात होंगे. दोनों जिलों के सिविल सजर्न को स्वास्थ्य विभाग रांची की ओर से इस संबंध में निर्देश दिया गया है. पत्र में एक अगस्त से 15 अगस्त तक इन चिकित्सकों को देवघर में सेवा देने को कहा गया है. स्थानांतरित चिकित्सकों को अविलंब योगदान देने का निर्देश दिया गया है.
बोकारो में होगा चिकित्सकों का टोटा
श्रावणी मेला में जिला से 16 चिकित्सकों के देवघर जाने से चिकित्सकों की कमी हो जायेगी. चास एमटीसी (कुपोषण उपचार केंद्र) प्रभारी डॉ विकास कुमार के जाने से एमटीसी में आने वाले शिशुओं का उपचार नहीं हो पायेगा.
इसी तरह बेरमो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एकमात्र चिकित्सक डॉ कुणाल कुमार सिंह के चले जाने से वहां चिकित्सा व्यवस्था ही ठप हो जायेगी. सीएस डॉ जेसी दास ने बताया कि विभाग के आला अधिकारियों को इन दिक्कतों से अवगत करा दिया गया है. निर्देश के अनुसार काम किया जायेगा.

